Hindi Newsबिहार न्यूज़Pappu yadav said fraud kishor to prashant kishor also meet to governor on bpsc students issues

फिर कोई फ्रॉड किशोर आ रहा है क्या..,पीके पर भड़के पप्पू; BPSC छात्रों पर राज्यपाल से मिल क्या बोले

बच्चों को पीटवा दिया फिर भाग गए। रात में जाकर बच्चों से गाली-गलौज कर रहा है। छात्र आंदोलन से आप लड़ेंगे। पूरी दुनिया छात्रों से कांपती है और आप छात्रों से गुंडई करते हैं। जब तक मैं जिंदा रहूंगा ये फ्रॉड किशोर को माफ नहीं करूंगा।’

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 30 Dec 2024 01:22 PM
share Share
Follow Us on
फिर कोई फ्रॉड किशोर आ रहा है क्या..,पीके पर भड़के पप्पू; BPSC छात्रों पर राज्यपाल से मिल क्या बोले

BPSC छात्रों के मुद्दे पर बिहार की सियासत काफी गर्म है। इस बीच एक-दूसरे के लिए नेताओं की जुबान भी अब तल्ख होती जा रही है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने सोमवार को बीपीएसी छात्रों के मुद्दे पर राज्यपाल से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने मीडिया से बताया कि राज्यपाल से उनकी क्या बात हुई। लेकिन इसके साथ ही साथ वो जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर भी जमकर भड़के।

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मुलाकात के बाद बीपीएससी के चेयरमैन से राज्यपाल ने बातचीत की है। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से भी बातचीत करूंगा। डीएम-एसपी से भी बातचीत करूंगा कि किस आधार पर लाठी चलाया गया छात्रों पर। बीपीएससी के बच्चों पर किस आधार पर केस चलाने की बात पुलिस कर रही है। उन्होंने कहा कि आप डिटेल लेकर आइए।

इसके बाद पप्पू यादव ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि एक डिलेगेट है...तो मैने कहा कि यह कौन फ्रॉड डेलिगेट, फिर कोई फ्रॉड किशोर आ रहा है क्या, जिसने पैसे लेकर पदाधिकारी बेच दिया और रात के तीन बजे मेरे बच्चों के साथ गुंडई किया। बच्चों को पीटवा दिया फिर भाग गए। रात में जाकर बच्चों से गाली-गलौज कर रहा है। छात्र आंदोलन से आप लड़ेंगे। पूरी दुनिया छात्रों से कांपती है और आप छात्रों से गुंडई करते हैं। जब तक मैं जिंदा रहूंगा ये फ्रॉड किशोर को माफ नहीं करूंगा।’

पप्वू यादव ने कहा कि दोबारा परीक्षा तो होनी ही चाहिए। राज्यपाल ने कहा है कि वो छात्रों को न्याय दिलाऊंगा। जरूरत पड़ी तो वो बीपीएएससी अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें