Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Pragati Yatra shower of gifts for Nalanda Foundation stone laying and inauguration of schemes worth Rs

नालंदा के लिए नीतीश ने खोला खजाना, सौगातों की बारिश; 820 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

  • प्रगति यात्रा में नीतीश कुमार ने कुल आठ अरब 20 करोड़ 72 लाख 14 हजार 571 रुपये की 263 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया ।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, नालंदाThu, 20 Feb 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on
नालंदा के लिए नीतीश ने खोला खजाना, सौगातों की बारिश; 820 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने गृह जिला नालंदा में सौगातों की बारिश कर दी। सीएम ने तीन अरब 61 करोड़ 66 लाख 60 हजार 744 रुपये से क्रियान्वित की गई 177 योजनाओं का उद्घाटन, तो चार अरब, 59 करोड़ पांच लाख 53 हजार 827 रुपये की 86 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस तरह, कुल आठ अरब 20 करोड़ 72 लाख 14 हजार 571 रुपये की 263 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास हुआ । मुख्यमंत्री सबसे पहले सिलाव प्रखण्ड के नानद गाव पहुंचे जहां विकास योजनाओं का निरीक्षण किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोहनपुर हैचरी का निरीक्षण किया। हैचरी का निरीक्षण करने के बाद बिहार के मछली पालकों के बीच मछली बीज का वितरण किया। बिडिंग पुल के मछली का निरीक्षण के साथ हैचिंग पुल का स्पॉन तथा अंडा भी सीएम ने देखा। राजगीर के ब्रह्मकुंड परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए नवनिर्मित यात्री शेड भवन का उद्घाटन किया गया। तीन करोड़ आठ लाख 81 हजार की लागत से बने भवन में बड़ा हॉल, सीढ़ियां और दो शौचालय बनाए गए हैं। पंडा कमिटी के सचिव विकास उपाध्याय ने बताया कि पूजा-पाठ और शंख ध्वनि के बीच विधि-विधान से उद्घाटन कार्य संपन्न किया गया। उन्होंने कहा कि कुण्ड क्षेत्र में इस तरह का यात्री शेड नहीं होने से तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। इसके बन जाने से अब लोगों को काफी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें:डाकघर, लाइब्रेरी और आंगनबाड़ी केंद्र; सासाराम को कई सौगात; CM नीतीश की यात्रा

नालंदा को दी गई सौगातों में एकंगरसराय में बरसियावां प्लस टू विद्यालय, राजगीर, बिंद, हिलसा व एकंगरसराय में 100 बेड की कस्तूरबा गांधी प्लस-टू विद्यालय का बालिका छात्रावास, परवलपुर में बबुरबन्ना प्लस टू विद्यालय का भवन, बनबाग प्लस टू विद्यालय का भवन, ब्रह्मगावां प्लस-टू विद्यालय भवन, मदारगंज प्लस विद्यालय का भवन, रमगंज प्लस विद्यालय भवन, महानंदपुर में प्लस टू का विद्यालय भवन, सुमका प्लस-टू विद्यालय का भवन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार पकड़ुआ मुख्यमंत्री हैं, BJP के कठपुतली; खूब बरसे तेजस्वी यादव

इन स्कूलों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष का किया शिलान्यास : चंडी प्रखंड के तुलसीगढ़ (एक अतिरिक्त वर्ग कक्ष), बापू हाईस्कूल चंडी, शेखपुरा बदरबाली हाईस्कूल, अस्ता हाईस्कूल, सकरौढ़ा मध्य विद्यालय, पीएल साहु सोहसराय, छबिलापुर हाईस्कूल, पावा हाईस्कूल, मानपुर मध्य विद्यालय, हिलसा आरबी हाईस्कूल, आंट एसबीसी पटेल हाईस्कूल, ढेकवाहा सरैया हरिबाग हाईस्कूल, बेशवक मध्य विद्यालय, इसुआ हाईस्कूल, अनुसूचित जाति/जन जाति विभाग, नानंद रविदास टोले, मेयार, पेशौर,ओंदा, महम्मदपुर, सकरावां चौधरी टोले में सामुदायिक भवन सह बर्क शेड का उद्धाटन सीएम ने किया जबकिअल्पसंख्यक विभाग द्वारा देवीसराय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय व मुरारपुर में बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण, मदरसा अजीजिया का शिलान्यास किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें