BPSC से चयनित 10 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे नीतीश, गांधी मैदान में 9 मार्च को आयोजन
BPSC से चयनित करीब 66 हजार शिक्षकों को 9 मार्च को नियुक्ति पत्र मिलेंगे। इनमें से 10 हजार शिक्षकों को पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
चुनावी साल में बिहार सरकार बड़े पैमाने पर नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में आगामी 9 मार्च को 10 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। सीएम के हाथों बीपीएससी से चयनित शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र दिया जाएगा। शेष शिक्षकों को संबंधित जिले में नियुक्ति-पत्र मिलेंगे। शिक्षा विभाग समेत अन्य संबंधित डिपार्टमेंट इसकी तैयारियों में जुट गए हैं।
जानकारी के अनुसार 9 मार्च को गांधी मैदान में राज्यस्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। तीसरे चरण की बीपीएससी शिक्षक बहाली के जरिए चयनित 66 हजार शिक्षकों को इस दिन नियुक्ति पत्र मिलेगा। इनमें से चुनिंदा 10 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में आयोजित समारोह में जॉइनिंग लेटर मिलेगा। अन्य सभी शिक्षकों को उनके जिलों में आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा।
शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों के पदाधिकारियों को इस संबंध में तैयारी करने के निर्देश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि बीपीएससी शिक्षक बहाली फेज 3 से चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी हो गई है। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद वे अपने स्कूलों में योगदान देंगे।
जिन शिक्षकों को मार्च महीने में नियुक्ति पत्र दिया जाना है, उनमें प्राइमरी स्कूलों के 21911, मध्य विद्यालयों के 16989, माध्यमिक विद्यालयों के 15250 और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 12195 टीचर शामिल हैं।