Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Kumar congratulates PM Modi on Delhi victory Samrat Choudhary says NDA will win Bihar too

दिल्ली 'फतह' पर नीतीश ने मोदी को बधाई दी, सम्राट चौधरी बोले- बिहार में भी जीतेंगे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में भी एनडीए 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 8 Feb 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली 'फतह' पर नीतीश ने मोदी को बधाई दी, सम्राट चौधरी बोले- बिहार में भी जीतेंगे

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। सीएम नीतीश ने कहा कि दिल्ली की जनता ने पीएम के कुशल नेतृत्व पर अपना पूरा भरोसा जताया है। वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दावा किया कि बिहार में भी दिल्ली की सफलता दोहराएंगे। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर दिल्ली की जनता भरोसा जताया है।

सम्राट चौधरी ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के काम पर इस बार एनडीए को बिहार में 200 से अधिक सीटें मिलेंगी। उन्होंने मोदी की गारंटी पर भरोसा करने और झूठे वादों वाली 'आप-दा' सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए दिल्ली की जनता के प्रति आभार प्रकट किया।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में मोदी और बीजेपी की आंधी में नीतीश और चिराग के कैंडिडेट जीते या हारे?

उन्होंने कहा कि 2025 का यह जनादेश केंद्र से टकराव की राजनीति के विरुद्ध और दिल्ली में डबल इंजन सरकार के पक्ष में है। दिल्ली विधानसभा के 70 में से 17 क्षेत्रों में चुनाव सभाओं को संबोधित करने वाले सम्राट चौधरी ने चुनाव परिणाम को आशा के अनुरूप बताया और कहा कि केजरीवाल ने सड़क-बिजली के मामले में दिल्ली को उसी दुर्दशा में पहुंचा दिया था, जहां बिहार लालू प्रसाद के शासन में खड़ा था।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में बीजेपी जीती, एनडीए हारा; RJD बोली- बिहार चुनाव में कोई असर नहीं हो

डि्प्टी सीएम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में बसे बिहार-यूपी के लोगों के अपमान, शराब घोटाला, यमुना को प्रदूषित करने और जनता को लूटकर अपना शीशमहल बनवाने जैसे कई राजनीतिक अपराधों की सजा जनता की अदालत ने दी है। अब केजरीवाल को चुनाव आयोग और ईवीएम पर अनर्गल आरोप लगाना बंद कर आत्मचिंतन करना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें