Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish is the face of NDA 2025 Bihar elections will be fought under his leadership Dilip Jaiswal said in NDA meeting

नीतीश ही एनडीए का चेहरा, 2025 का बिहार चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ेंगे; NDA की बैठक में बोले दिलीप जायसवाल

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के आवास पर आज एनडीए के सहयोगी दलों की बैठक हुई। इस दौरान बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार हैं, उन्ही के नेतृत्व में एनडीए बिहार चुनाव लड़ेगा।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 20 Dec 2024 07:11 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश ही एनडीए का चेहरा, 2025 का बिहार चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ेंगे; NDA की बैठक में बोले दिलीप जायसवाल

बिहार चुनाव 2025 को लेकर सियासी दलों की तैयारियां तेज हो गई है। इस बीच आज एनडीए के सहयोगी दलों की बैठक जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के आवास पर हुई। जिसमें पांचों दलों के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्य नेता शामिल हुए। बैठक बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। नीतीश ही एनडीए का चेहरा हैं। एनडीए गठबंधन दल नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ेगा। इस बैठक में सभी ने एक स्वर में बूथ स्तर तक एनडीए गठबंधन को सशक्त करने और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ‘मिशन-2025 और लक्ष्य-225’ की सफलता पर जोर दिया।

दिलीप जायसवाल ने एनडीए की बैठक की जानकारी देते हुए बताया, कि आज जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के घर पर एनडीए के सभी सहयोगी दल बैठक के लिए पहुंचे थे। हम लोगों ने आगामी रणनीति तय की है। नए साल की 15 जनवरी से हम लोगों का जो सामूहिक कार्यकर्ता सम्मेलन प्रत्येक जिले में होने जा रहा है। उसकी आगे की रणनीति तय की गई। बैठक में हम लोगों ने फैसला लिया है, कि पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक के सभी कार्यकर्ता पांचों दलों के उस सम्मेलन में आएंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा कैसी होगी, उस पर आज चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें:बिहार में भाजपा नेता कह रहे नीतीश करेंगे नेतृत्व, शाह बोले- तय करेंगे तब बताएंगे

आपको बता दें बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए 15 जनवरी से अपने मिशन 225 की शुरुआत करेगा। मकर संक्रांति के ठीक अगले दिन बगहा और पश्चिम चंपारण से शुरू होने वाला यह अभियान 25 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान एनडीए के सभी सहयोगी दल बूथ स्तर तक आपसी समन्वय बढ़ाते हुए पूरे प्रदेश में व्यापक अभियान चलाएंगे। पहला चरण 15 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें