बिहार के सवा लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेगी नीतीश सरकार, मार्च में बड़ा आयोजन
मार्च महीने में बिहार में करीब 1.25 लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में बड़ा आयोजन होने की संभावना है।
बिहार के सवा लाख से अधिक शिक्षकों को मार्च में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इनमें बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती में चयनित 66 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं, दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा पास करने वाले करीब 65 हजार नियोजित शिक्षकों को भी विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। दोनों तरह के नियुक्ति पत्र का वितरण पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों चुनिंदा शिक्षकों के बीच किया जा सकता है। शेष को संबंधित जिले में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। बिहार सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीपीएससी से चयनित तीसरे चरण के शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की तिथि 9 मार्च मानकर तैयारी की जा रही है। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की तारीख की विधिवत घोषणा अभी नहीं की गई है। विभाग ने जिलों के पदाधिकारियों को इसी तारीख के अनुसार तैयारी करने का निर्देश दिया है। जल्द ही तारीख की घोषणा होने की संभावना है। विभागीय सूत्रों के अनुसार तीसरे चरण में चयनित शिक्षकों की काउंसिलिंग पूरी कर ली गई है। बीपीएससी के द्वारा आवंटित जिलों में इनकी काउंसिलिंग हुई है।
नियुक्त पत्र प्राप्त करने के बाद ये सभी शिक्षक प्रशिक्षण लेंगे। इसके बाद विद्यालय में इनका योगदान कराया जाएगा। प्राथमिक विद्यालयों के 21,911, मध्य विद्यालयों के 16,989, माध्यमिक विद्यालयों के 15,250 और उच्च माध्यमिक के 12,195 शिक्षक अभ्यर्थियों को विशिष्ट शिक्षक का औपबंधित नियुक्ति पत्र देने की तैयारी चल रही है।
सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण उत्तीर्ण को नियुक्ति पत्र 1 मार्च को
दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले नियोजित शिक्षकों को एक मार्च को विशिष्ट शिक्षक का औपबंधित नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। सक्षमता परीक्षा-2 में 65 हजार 716 शिक्षक उत्तीर्ण हुए थे। इसके बाद कई चरणों में इनकी काउंसिलिंग हुई है। इसमें जिन शिक्षकों की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है, उन्हें विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। विशिष्ट शिक्षक के रूप में इन शिक्षकों के योगदान के साथ ही इन्हें सरकारी शिक्षक का दर्जा प्राप्त हो जाएगा।
मालूम हो कि राज्य सरकार का निर्णय है कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के लिए नियोजित शिक्षकों को 5 मौके दिये जाएंगे। दो चरण की सक्षमता परीक्षा हो चुकी है। पहले चरण में उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र पहले ही दिया जा चुका है। तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख भी जारी हो गई है।