Hindi NewsBihar NewsNawada NewsWater Supply Issues in Ward 18 of Warisleeganj Residents Struggle Without Pipelines

सभी घरों तक नहीं लग सका नल जल का पाइप, पानी की किल्लत

वारिसलीगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 18 में नल जल पाइप नहीं लगने के कारण लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में यह समस्या और बढ़ जाती है। साथ ही, तालाब में गंदा पानी जमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 24 Feb 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
सभी घरों तक नहीं लग सका नल जल का पाइप, पानी की किल्लत

वारिसलीगंज, उमा शंकर पाठक। वारिसलीगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 18 की नई बसावट में नल जल पाइप नहीं लगने से नल जल का पानी घरों तक पहुंचना समस्या बनी हुई है। सात निश्चय के तहत वार्ड के विभिन्न स्थानों पर नल जल नहीं लग सका और संकट बना हुआ है। जिन स्थानों पर सात निश्चय के तहत पाइप बिछाने का काम पूरा नहीं हो सका, वहां रहने वाले लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। खासकर गर्मी के मौसम में परेशानी बढ़ जाती है। जबकि वार्ड स्थित तालाब में गंदा पानी के जमा होने से पशुपालकों के समक्ष संकट बना है। वहीं विभिन्न स्थानों में नाली समेत लाइटिंग सड़क आदि की सुविधा सुविधा का अभाव है। वार्ड संख्या 18 में शेरपुर, पासी टोला, कोइरी टोला, कुम्भार टोली, शाहपुर मोड़ तथा कोल स्टोरेज के पीछे वाले भाग को मिला कर बनाया गया है। करीब 4000 की आबादी वाले मुहल्ले में 1172 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करते हैं। मुहल्ले में अधिकांश छोटे बड़े व्यवसाय से जुड़े लोग निवास करते हैं। जहां लोग विभिन्न प्रकार की समस्याओं से परेशान हैं। बावजूद समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। सड़क भी कई स्थानों पर जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। कच्ची सड़क रहने से आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी होती है। कहीं कहीं बिजली पोल पर लाइटिंग व्यवस्था नहीं रहने के कारण वहां रहने वाले लोगों को अंधेरे से रूबरू होना पड़ रहा है। वार्ड में संचालित विभिन्न स्थानों पर गली नाली की समस्या भी बनी रहती है। मुहल्ले में सामुदायिक शौचालय की आवश्यकता जताई गई है। वार्ड 18 स्थित तालाब में मुहल्ले का गंदा पानी जमा होने से आम लोगों के साथ आस पास के पशुपालकों को मवेशियों के रख रखाव पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जल समस्या से निजात दिलाए नप वारिसलीगंज के वार्ड संख्या 18 के पार्षद मुकेश कुमार ने कहा कि वार्ड के कई स्थानों पर नल जल पाइप नहीं लगने से लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। शहर में बिछा नल जल पाइप के द्वारा सभी घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। तालाब में गंदा पानी गिरने से आम लोगों के अलावा मवेशियों के रख रखाव में परेशानी हो रही है। समस्या दूर करने की दिशा में नगर परिषद बोर्ड की बैठक में मामला उठाया गया है। निदान की दिशा में पहल जारी है। अजित कुमार ने कहा कि मुहल्ले वासियों को जल की समस्या से निजात दिलाना आवश्यक है । जिन स्थानों पर नल जल का पाइप नहीं है तत्काल लगाने की व्यवस्था की जाय। बृज मोहन प्रसाद ने कहा कि सरकार की विकास योजना चलने के बावजूद भी वार्ड में लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। तालाब में नाली के गंदा पानी जाने से रोकने की व्यवस्था होनी चाहिए। मुनेश्वर महतो ने कहा कि वार्ड 13 के विभिन्न मुहल्ले को शामिल तो किया गया। पर सुविधा नदारद है। लाइटिंग भी पूरी तरह से व्यवस्थित नहीं है। जबकि नल जल भी कई स्थानों पर अधूरी रहने परेशानी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें