Hindi NewsBihar NewsNawada NewsVillagers Protest Against Illegal Sand Mining in Dhawara Nawada

अकबरपुर के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट, डीएम से शिकायत

नवादा के धनवारा गांव के ग्रामीणों ने अपनी निजी जमीन पर जबरन कब्जा और बालू घाट संचालकों के खिलाफ डीएम से शिकायत की। बच्चों की स्कूल जाने में परेशानी और सिंचाई बाधित होने की शिकायत की गई। हाल ही में एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 6 Feb 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
अकबरपुर के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट, डीएम से शिकायत

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के अकबरपुर प्रखंड के धनवारा गांव के ग्रामीण बुधवार को फरियाद लेकर डीएम से मिलने नवादा कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों की शिकायत थी कि धनवारा गांव स्थित उनकी निजी जमीन पर जबरन कब्जा कर बालू घाट के संचालक भंडारण कर रहे हैं। सरकारी आहर को ताड़कर रास्ता बना दिया गया है। इन सबके कारण बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। साथ ही इससे सिंचाई भी बाधित हो रही है। बालू का परिवहन किये जाने से पूरे मार्ग पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। ग्रामीणों का आरोप है कि बालू घाट के संचालक से इसकी शिकायत करने पर उनकी नहीं सुनी गयी और धमकी दी गयी। मामला पूनम इंटरप्राइजेज द्वारा संचालित बालू घाट संख्या-03 से जुड़ा है। शिकायत की प्रतिलिपि डीएम के अलावा एसपी, जिला खनन पदाधिकारी, खनन मंत्री व नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को भी दी गयी है। खनन पदाधिकारी प्रत्यय अमन ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। हाल ही में हो चुकी है एक की मौत ग्रामीणों ने दिये गये आवेदन में कहा है कि हाल ही में इन्ही कारणों से डुमरी गांव में ट्रक से कुचलकर एक किसान की मौत हो चुकी है। आरोप है कि बालू घाट के संचालक सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन भी नहीं कर रहे हैं। सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं होने से किसानों की फसलें खराब हो रही हैं। जांच कर कार्रवाई की गुहार लगायी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें