Hindi NewsBihar NewsNawada NewsVibrant Republic Day Celebration in Hisua Unity in Diversity Highlighted

अनेकता में एकता ही भारतीय संविधान की खूबसूरती

हिसुआ में नगर परिषद द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक नीतू कुमारी ने कहा कि विविधता में एकता भारत की विशेषता है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने प्रस्तुतियाँ दीं और नगर के विकास पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 28 Jan 2025 01:37 PM
share Share
Follow Us on
अनेकता में एकता ही भारतीय संविधान की खूबसूरती

हिसुआ, संवाद सूत्र। हिसुआ में नगर परिषद की ओर से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अतिश रंजन की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक नीतू कुमारी, पूर्व विधायक अनिल सिंह, शिक्षाविद डॉ. मनुजी रॉय, पेंशनर समाज के ललित किशोर शर्मा, अध्यक्ष पूजा कुमारी और उपाध्यक्ष टिंकू चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्कूली बच्चों के स्वागत गान एवं सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विधायक नीतू कुमारी नें कहा कि विविधता में एकता ही भारत की विशेषता है। हिसुआ का विकास हमारी प्राथमिकता है। पूर्व विधायक ने कहा कि भारतीय संविधान के तहत ही आज हम सभी विभिन्न जाति, धर्म, समुदाय और विचारधारा को मानने वाले लोग एक जगह उपस्थित होकर गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। अनेकता में एकता ही भारतीय संविधान की खूबसूरती है। शिक्षाविद डॉ भरत भूषण, जयनारायण सिंह, युगल किशोर राम, डॉ जयनंदन प्रसाद सहित अन्य लोगों नें सम्बोधित करते हुए पूर्व के हिसुआ अधिसूचित क्षेत्र समिति और फिर 1978 में जनता पार्टी के कार्यकाल में हिसुआ को नगर पंचायत बनाए जाने से लेकर हिसुआ नगर परिषद तक के सफर की चर्चा की। नगर के विकास को लेकर सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आपसी सामंजस्य बिठाते हुए कार्य करने की सलाह दी। हिसुआ में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम होने से लोगों में उत्साह दिखा। कार्यक्रम के अंत में नगर के दर्जनों जेपी सेनानियों, पेंशनर समाज के लोगों और पत्रकारों को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र और फलदार वृक्ष देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें