Hindi NewsBihar NewsNawada NewsSevere Water Crisis in Ward 18 Nawada Residents Demand Urgent Solutions

वार्ड नम्बर 18 : पेयजल की समस्या है बड़ी, संकट बरकरार

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर के वार्ड नम्बर 18 में पेयजल की समस्या बेहद बड़ी है। नल-जल का पानी किसी भी वार्ड में नहीं पहुंच सका है।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 24 Feb 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
वार्ड नम्बर 18 : पेयजल की समस्या है बड़ी, संकट बरकरार

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर के वार्ड नम्बर 18 में पेयजल की समस्या बेहद बड़ी है। नल-जल का पानी किसी भी वार्ड में नहीं पहुंच सका है। घरों की नालियों की गंदे जल की निकासी की समस्या भी गंभीर है। फंड अथवा भूमि के अभाव जैसे विभिन्न कारणों से नाली और गली निर्माण में दिक्कत है। आंगनबाड़ी केन्द्र की स्थिति तक अच्छी नहीं है। इतनी खींचतान के बीच सिर्फ वार्ड पार्षद मद की योजनाओं को गति मिल पा रही है जबकि सारी बड़ी योजनाएं ठप पड़ी हैं। वार्ड नंबर 18 में गोंदापुर ही प्रमुख मोहल्ला स्थित है जबकि अन्य कुछ छोटे मोहल्ले ऐसे हैं, जहां विकास का अब भी इंतजार है। सड़कें टूटी-फूटी हैं लेकिन इसके कष्ट को सह कर भी आने-जाने की लोगों ने आदत डाल ली है परंतु पेयजल का संकट लोग बिल्कुल ही नहीं झेल पा रहे हैं। वर्तमान में नल-जल का स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है। वैकल्पिक तौर पर चापकल के आसरे वार्डवासी थे लेकिन इनमें से भी ज्यादातर खराब हैं। वार्ड में चार चापकल ही अवस्थित हैं। ऐसे में पेयजल का संकट काफी परेशानीदायक बना हुआ है। इन सभी मूलभूत सुविधाओं का अभाव काफी कष्टकारी हो कर रह गया है लेकिन इसका समाधान नहीं निकल पाने से वार्डवासियों के दिन बहुरते नहीं दिख रहे। मूलभूत सुविधाओं का अभाव खटकता है बेहद शहर के ज्यादातर वार्ड की समस्या सरीखी ही इस वार्ड में भी जलनिकासी की बाधा बनी हुई है। जहां-तहां कच्चे नाले इधर-उधर बहते रहते हैं और लोगों को सामान्य आवाजाही करने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वार्ड के विभिन्न जगहों पर यहां-वहां रहने वाले जलजमाव समेत विभिन्न मोहल्लों से होने वाली जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान निकालने को लेकर वार्डवासियों की अपने वार्ड पार्षद से गुहार भी बहुत कारगर साबित नहीं हो पा रहा। कहीं फंड तो कहीं जमीन की उपलब्धता की बाधा आड़े आ रही है। इस प्रकार, कई योजनाएं ठंडे बस्ते में बंद पड़े हैं। गली-नाली आदि जैसी विभिन्न परेशानियों के बने रहने से आमजन हर रोज संबंधित मुसीबतों से रोज दो-चार होने को बाध्य रहते हैं। नाली का निर्माण समुचित जलनिकासी व्यवस्था के अभाव के कारण अटकी पड़ी रहती है तो गली का निर्माण कराया जाना कहीं-कहीं भूमि की उपलब्धता के संकट के कारण मुश्किलों भरा साबित होता है। स्ट्रीट लाइट का अभाव, वार्ड है अंधेरे में वार्ड नंबर 18 में स्ट्रीट लाइट का खराब रहना भी एक बड़ी समस्या है। यूं तो वार्ड के हर मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट लगायी गयी थी लेकिन कुछ ही समय बाद ही ज्यादातर स्ट्रीट लाइट खराब हो गए। इस कारण वार्ड के ज्यादातर मोहल्लों में अंधेरा छाया रहता है। वार्ड का विकसित स्वरूप इसके साथ ही गर्त में जाता दिखने लगा। वार्ड पार्षद के निजी प्रयत्नों से कुछ और दिनों तक वार्ड में रोशनी रही लेकिन यह चार दिन की चांदनी ही साबित हुई। कुछ अतिरिक्त दिनों तक रोशनी की उपलब्धता के बाद वर्तमान में हाल बेहद बुरा ही है। वार्ड पार्षद कहती हैं कि बोर्ड की बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं को अब तक शामिल करा चुका हूं। लेकिन छोटे-मोटे कार्यों से बात आगे नहीं बढ़ रही। आंगनबाड़ी केन्द्र बदहाल, शिक्षण संस्थान का अभाव आरंभिक शिक्षण का साधन आंगनबाड़ी केन्द्र इस वार्ड में तीन हैं लेकिन सभी भवनहीन हैं। सभी तीन केन्द्रों का अपना भवन नहीं रहना इसके उद्देश्यों को फलीभूत होने की बाधा साबित हो रहा है। इस वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र के अलावा शिक्षण संस्थानों का नितांत अभाव है। यहां कोई स्कूल उपलब्ध नहीं है, इस कारण बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लगभग 05 हजार की आबादी वाले इस वार्ड में 16 सौ के आसपास मतदाता हैं, जो अपने अधिकारों से वाकिफ हैं। इसके बावजूद, वार्ड का कायाकल्प होने में उत्पन्न होने वाली बाधाओं के कारण उनमें निराशा घर करती जा रही है। स्वास्थ्य सेवा से वंचित रहने पर वार्डवासी निराश वार्ड नंबर 18 में स्वास्थ्य सेवा से भी लोग वंचित हैं। यहां कोई अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र नहीं है जबकि उपेक्षित वार्ड के वाशिन्दों का कहना है कि इसकी प्रबल आवश्यकता है। इसकी मांग भी लगातार उठती रही है लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं होना, वार्डवासियों को बुरी तरह से साल रहा है। मामूली तकलीफ में भी इन्हें नीम हकीमों के भरोसे रह कर आर्थिक दोहन का शिकार होना पड़ता है। सदर अस्पताल की सुविधाओं का लाभ लेने में नए नियमों और तकनीकी दिक्कतों की परेशानी अलग ही संकट का कारण बन रही है। यहां से सदर अस्पताल की दूरी भी इमरजेंसी के वक्त बेहद कष्टकारी साबित होती है। शहरी क्षेत्र होने पर भी जरूरी सुविधाओं का है अभाव वार्ड नंबर 18 भले ही शहरी क्षेत्र में अवस्थित है लेकिन यह किसी भी नजरिए से महज कस्बाई क्षेत्र सरीखा ही लगता है। यहां की गलियां और अधिकांश लोगों के आवास आदि इसे इससे कतई अलग श्रेणी में नहीं रखते हैं। अब भी उपेक्षित जिंदगी जीने को बाध्य यहां की एक बड़ी आबादी नगरीय सुविधाओं से परिचित भी नहीं हो सके हैं। वार्ड के पांच मुहल्ले ऐसे हैं, जिसमें एक भी नाली-गली नहीं बना सका है। नगरीय टैक्स देने के बाद भी अपने हक से वंचित लोगों में घोर निराशा है। हालांकि अपने वार्ड पार्षद से वार्डवासियों को काफी अपेक्षाएं हैं। ---------------------- आमजनों की बातें : इस वार्ड का हाल एकदम से नहीं बदलना परेशान करता है। इस वार्ड में अनेक समस्याएं हैं लेकिन इसका समाधाना एकदम नहीं निकल पाना निराश करता है। जलजमाव का समाधान अविलम्ब निकाला जाना बेहद जरूरी है। इसके लिए जरूरी पहल हो। -मो.सिकन्दर नन्हू, वार्डवासी। जल निकासी की योजना की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। इसको लेकर जो भी बाधाएं हैं, उसका समाधान जल्द ही निकाला जाना चाहिए। वार्ड पार्षद के सुझाव पर कार्य निर्बाध रूप से संपादित करा ली जाए तो वार्ड का भला होने में कोई देर नहीं लगेगी। -मो.अमन, वार्डवासी। वार्ड में पेयजल की समस्या के समाधान पर भी ध्यान देने की विशेष जरूरत है। नल-जल का हाल तो बुरा ही है लेकिन चापाकल भी खराब रहना मुश्किलों को बढ़ाने वाला साबित हो रहा है। अन्य समस्याओं का समाधान हो ताकि हमारा भला हो सके। -मो.हसीब, वार्डवासी। इस वार्ड को कच्चे नाले से मुक्ति मिल जाए तो बड़ा काम हो जाए। इसके बाद जलनिकासी की समस्या का निदान निकल आएगा। फंड की अनुपलब्धता का समाधान निकाला जाना बेहद जरूरी है ताकि इस बेहद जरूरी काम तो कराए जा सके। -मो.जावेद, वार्डवासी। वर्जन: अपने फंड से सभी चयनित कार्यों को कराने के साथ ही खराब चापाकल बनवाने और पेयजल समस्या का समाधान निकलावान मेरी प्राथमिकता रही है। लगातार वार्ड में कराए जाने वाले विकास कार्यों को आम सहमति से चयनित कर स्वीकृति दिलाने में जुटी हूं। बड़े बजट वाली योजनाओं में शामिल सड़क और बड़े नाला का निर्माण कार्य नगर विकास से कराने को लेकर प्रयत्नशील हूं। -फरजाना खातून, वार्ड पार्षद, वार्ड नंबर- 18, नवादा नगर परिषद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें