भीषण गर्मी के कारण विद्यालयों में 11:30 बजे तक ही चलेंगी कक्षाएं
नवादा में गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला दण्डाधिकारी ने सभी विद्यालयों में 11:30 बजे के बाद कक्षाओं पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। यह आदेश 14 से 20 मई तक प्रभावी रहेगा। प्रशासन ने लोगों...

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में लगातार बढ़ रहे तापमान एवं विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव की संभावना को ध्यान में रखते हुए जिला दण्डाधिकारी रवि प्रकाश ने जिले के सभी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों) में पूर्वाह्न 11:30 बजे के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। विद्यालय प्रबंधन को यह निर्देशित किया गया है कि वे उक्त आदेश के अनुरूप अपनी शैक्षणिक समय-सारणी में आवश्यक संशोधन करें ताकि बच्चों को दोपहर की भीषण गर्मी से सुरक्षा मिल सके।
यह आदेश 14 मई से लेकर 20 मई तक प्रभावी रहेगा। भीषण गर्मी से बचाव के लिए एडवायजरी जारी जिला प्रशासन द्वारा आमजनों से अपील की गयी है कि वे गर्मी से बचाव हेतु आवश्यक सतर्कता बरतें और बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। सुबह 11:00 बजे के बाद घर से बाहर निकलने से यथासंभव बचें। घर से बाहर निकलते समय छाता, टोपी या सूती कपड़े का उपयोग करें। अधिक से अधिक पानी, छाछ, नींबू पानी एवं तरल पदार्थों का सेवन करें। बच्चों, वृद्धजनों और बीमार व्यक्तियों को विशेष देखभाल एवं ठंडे वातावरण में रखें। धूप में खड़े वाहनों या बंद कमरों में बच्चों को न छोड़ें। गर्मी के समय हल्का, सूती एवं ढीला कपड़ा पहनें। लू लगने के लक्षण जैसे चक्कर आना, अत्यधिक पसीना या बुखार दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।