Hindi NewsBihar NewsNawada NewsPrime Minister Kisan Samman Ceremony Held in Nawada 19th Installment Transfer Broadcasted

विभिन्न प्रखंडों के पांच किसानों को किया गया सम्मानित

नवादा के सोखोदेवरा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में पीएम किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का सजीव प्रसारण किसानों को दिखाया गया। कृषि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 25 Feb 2025 02:19 PM
share Share
Follow Us on
विभिन्न प्रखंडों के पांच किसानों को किया गया सम्मानित

नवादा/कौआकोल, हिसं/एसं। जिले के सोखोदेवरा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में सोमवार को पीएम किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के हस्तांतरण का सजीव प्रसारण किसानों को दिखाया गया। साथ ही साथ कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जो 24 फरवरी से प्रारंभ होकर 26 फरवरी तक चलेगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ गोविंदपुर विधायक मोहम्मद कामरान, कौआकोल पूर्वी क्षेत्र के जिला परिषद अजीत यादव व कृषि विज्ञान केंद्र, ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ.जयवंत कुमार सिंह एवं जिला उपनिदेशक, आत्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ रविकांत चौबे, रौशन कुमार, डॉ.अनुज्ञा भारती, डॉ.शशांक शेखर सिंह, अंगद कुमार व सुमिताव रंजन, अनिल कुमार, सहयोगी पिंटू पासवान तथा श्रवण रविदास के अलावा नवादा जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए 378 किसान उपस्थित रहे। अलग-अलग प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्र में कार्य कर रहे पांच किसानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें