Hindi NewsBihar NewsNawada NewsPolice Struggles to Solve Jewelry Theft in Hisua 8 Lakh Rupees Stolen

जेवर दुकान में चोरी मामले का अबतक खुलासा नहीं

हिसुआ बाजार के मोहन ज्वेलर्स में हुई चोरी के मामले में पुलिस अब तक चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है। 17 जनवरी की रात गहनों की चोरी की गई थी, जिसकी कीमत करीब आठ लाख रुपये है। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 29 Jan 2025 02:21 PM
share Share
Follow Us on
जेवर दुकान में चोरी मामले का अबतक खुलासा नहीं

हिसुआ, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के हिसुआ बाजार के राजगीर रोड में मोहन ज्वेलर्स में हुई चोरी मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली है। घटना के दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई। जिससे व्यवसायियों में निराशा देखी जा रही है और लोग पुलिस की कार्रवाई की ओर नजरें टिकाए हुए हैं। गौरतलब है कि 17 जनवरी की रात मोहन ज्वेलर्स का ताला काटकर करीब आठ लाख रुपये के गहनों की चोरी कर ली गई थी। इस बाबत पीड़ित व्यवसायी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। लेकिन अबतक पुलिस चोरों को पकड़ने में सफल नहीं हो सकी है। हालांकि लोगों का कहना है कि थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस अच्छा कार्य कर रही है। ऐसे में जल्द ही घटना का उद्भेदन होने की संभावना है। फिलहाल किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें