Hindi NewsBihar NewsNawada NewsPM Kisan Samman Nidhi 2000 Transferred to 178 612 Farmers in Nawada for Rabi Season Support

पीएम किसान सम्मान निधि : 1.78 लाख किसानों को मिले 35.72 करोड़

नवादा जिले के 178612 किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रुपये की राशि भेजी गई है। यह राशि रबी सीजन की खेती के लिए खाद-पानी खरीदने में मददगार साबित होगी। किसानों ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 25 Feb 2025 02:19 PM
share Share
Follow Us on
पीएम किसान सम्मान निधि : 1.78 लाख किसानों को मिले 35.72 करोड़

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। रबी सीजन के लिए लगाए गए फसलों में खाद-पानी देने का कार्य जिले के किसान कर रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दो हजार रुपये की राशि किसानों के खाते में भेज दी गई है। केन्द्र सरकार का यह सहयोग किसानों के लिए काफी कारगर साबित होगी। जिले के एक लाख 78 हजार 612 किसानों के खाते में 19वीं किस्त के रूप में 35 करोड़ 72 लाख 24 हजार रुपए भेजे गए हैं। इन दिनों रबी की खेती के लिए जिले के किसान खाद-पानी डालने का काम कर रहे हैं। ऐसे में कमजोर किसानों के लिए प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की यह राशि बड़ी सहायक सिद्ध होगी। जिले के किसान सुरेन्द्र सिंह, मोसाफिर कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, महेन्द्र सिंह, रणजीत कुमार, सुधीर सिंह, श्रवण सिंह, नारायण यादव आदि ने बताया कि रबी की खेती के लिए इस योजना के तहत दो हजार रुपए की राशि खाते में पहुंच गयी है, तो अगले दिन ही बैंक से पैसे निकाल लेना है और खाद आदि की खरीदारी कर लेना है। पटवन का बकाया भी देना है। अब सहूलियत हो जाएगी। जिले भर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए 178797 लोगों ने आवेदन दिए। जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन ने बताया कि इनमें से 185 किसान फिजिकल वेरीफिकेशन अथवा ई-केवायसी नहीं कराने पर छंट गए। ऐसे आवेदक, जिनके आधार आदि की सीडिंग की शर्तों को पूरा पाया गया, उनके खाते में राशि भेजी गयी। पकरीबरावां प्रखंड के सर्वाधिक 27088 किसानों को योजना का लाभ मिला जबकि सबसे कम शहरी क्षेत्र के 3897 किसान लाभ पाने वालों में शामिल रहे। इनके अलावा कौआकोल के 20893, अकबरपुर के 15805, वारिसलीगंज के 16846, सिरदला के 15200, नवादा सदर के 13405, रोह के 12493, नारदीगंज के 11412, मेसकौर के 9450, रजौली के 7516, हिसुआ के 6703, गोविंदपुर के 6307, नरहट के 6209 तथा काशीचक प्रखंड के 5185 किसानों को राशि उनके खाते में भेजी गयी। साल में किसानों को मिलता है छह हजार प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत जिले के किसानों को एक साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है। प्रति वर्ष एक किसान को छह हजार रुपये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से देय है। डीएओ संतोष कुमार सुमन ने बताया कि सरकार यह योजना इसलिए चला रही है ताकि कमजोर व निम्न वर्ग के किसानों को रबी व खरीफ फसल की खेती के लिए खाद-बीज की खरीदारी करने में सहूलियत हो। इस राशि से किसान समय पर खाद-बीज की खरीदारी कर खेती का काम ससमय पूरा कर सकें। वर्जन : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए सतत आवेदन की प्रक्रिया जारी रहती है। इनमें से सही आवेदकों के चयन की प्रक्रिया अपनायी जाती है। सभी तरह से जांच के बाद सही पाए जाने वाले किसानों को योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। वर्तमान में आए सारे आवेदनों में से अब तक 3465 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं, इस कारण इन्हें लम्बित रखा गया है। इनकी अंतिम स्वीकृति में अभी वक्त लगेगा, जिसके बाद इन्हें भी योजना का लाभ मिल सकेगा। -संतोष कुमार सुमन, जिला कृषि पदाधिकारी, नवादा। --------------------- पीएम किसान सम्मान निधि का प्रखंडवार विवरण : प्रखंड किसानों की संख्या पकरीबरावां 27088 कौआकोल 20893 अकबरपुर 15805 वारिसलीगंज 16846 सिरदला 15200 नवादा सदर 13405 रोह 12493 नारदीगंज 11412 मेसकौर 9450 रजौली 7516 हिसुआ 6703 गोविंदपुर 6307 नरहट 6209 काशीचक 5185 शहरी क्षेत्र 3897 कुल 178612

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें