Hindi NewsBihar NewsNawada NewsPanchayat Meeting Reviews Welfare Schemes in Govindpur

पंसस की बैठक में करोड़ों की विकास योजनाएं पारित

गोविंदपुर के प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, मनरेगा, आपूर्ति और नल जल योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में कई समस्याओं को उठाया गया और प्रस्ताव पास किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 25 Feb 2025 02:20 PM
share Share
Follow Us on
पंसस की बैठक में करोड़ों की विकास योजनाएं पारित

गोविंदपुर, संवाद सूत्र। प्रखंड सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, मनरेगा, आपूर्ति, नल जल सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रिंकू कुमारी ने की। प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र की देखरेख में आयोजित बैठक में पूर्व के योजनाओं की संपुष्टि की। मनरेगा के लिए 11 करोड़ 43 लाख व समिति के लिए 60 लाख योजना का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में सहायक गोदाम मैनेजर, पीएचईडी विभाग के अधिकारियों के उपस्थित नहीं रहने पर बीडीओ ने स्पष्टीकरण निकालने का आदेश दिया। साथ ही गोविंदपुर थाना और नक्सल थाना थाली द्वारा बैठक में उपस्थिति नहीं होने पर दोनों थाना को अगले बैठक में उपस्थित रहने के लिए पत्र लिखने का आदेश जारी किया। भवनपुर मुखिया मनोज कुमार ने वार्ड- 9 में नल-जल चालू नहीं रहने पर सदन में बात रखी। सरकंडा मुखिया चमारी राम ने भी वार्ड 5 और 1 में नल जल चालू नहीं रहने की बात रखी। माधोपुर मुखिया प्रिंस कुमार उर्फ आनंदी यादव ने कहा कि ककोलत क्षेत्र में कुछ जमीन को माफिया द्वारा बेच दिया जा रहा है। इसके म्यूटेशन पर रोक लगाई जाए। बीडीओ ने इस मामले को अंचलाधिकारी के पास रखने की बात कही। गोविंदपुर मुखिया अनुज सिंह ने अपने पंचायत में लगे सोलर लाइट के खराब होने की शिकायत की। बकसोती के पंचायत समिति सदस्य दिलीप राम ने कहा कि गाजो डीह में 6 माह से विद्यालय का भवन नहीं बना है। सरकंडा मुखिया चमारी राम ने कहा कि महाबरा में मुख्यमंत्री कार्यक्रम से पूर्व मध्य विद्यालय के चार कमरा को विभाग के द्वारा गिरा दिया गया है, जबकि वह पूर्ण रूप से सही सलामत था। बीडीओ ने बीइओ दिगंबर ठाकुर से पूछा कि किसके आदेशानुसार भवन को तोड़ा गया है, इसकी जांच कर बताएं। कस्तूरबा विद्यालय में अध्यनरत छात्रों को संतोषजनक भोजन नहीं मिलने पर सदन में आवाज उठाया गया। जहां प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पिछले दो दिन पहले ही कस्तूरबा विद्यालय का विजिट किया था, वहां का भोजन संतोषजनक पाया गया। माधोपुर पंचायत समिति सदस्य गायत्री देवी ने सदन में आरोप लगाया कि प्रखंड प्रमुख द्वारा मुझे कोई योजना नहीं दी जाती है और न ही मेरे द्वारा योजना में अनुशंसा कराई जाती है। बुधवारा पंचायत समिति सदस्य कौशल्या देवी ने भी सदन में कहा कि 5 वर्ष पूरा होने को है, परंतु आज तक मुझे कोई योजना नहीं दिया गया है। सीडीपीओ ने बताया की भारत सरकार के द्वारा मातृ वंदना योजना चलाई जा रही है वैसे जो योग्य लाभार्थी हैं वह अपना आवेदन करें इसके साथ ही कन्या उत्थान का भी लाभ लें। बैठक में सरकंडा एचडब्ल्यूसी की समस्या को उठाया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जल्दी कृषि विभाग के द्वारा मूंग और उड़द का बीज वितरण किया जाएगा। आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के बीच टीएचआर वितरण के लिए उपलब्ध कराए गए बोरियों में 50 केजी चावल भरा नहीं रहता है इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पीडीएस गोदाम जांच करने का आदेश दिया। मौके पर मुखिया मनोज कुमार, प्रिंस कुमार उर्फ आनंदी यादव, अनुज सिंह, मिनती देवी पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र साव, मिन्हाज आलम, अनिल रविदास, दिलीप राम, मनोज वर्मा, गायत्री देवी सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें