New Electric Feeders Launched in Govindpur to Enhance Power Supply गोविंदपुर में दो नया बिजली फीडर स्थापित, होगी सुविधा, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsNew Electric Feeders Launched in Govindpur to Enhance Power Supply

गोविंदपुर में दो नया बिजली फीडर स्थापित, होगी सुविधा

गोविंदपुर के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए दो नए फीडर की व्यवस्था की गई है। विधायक मो. कामरान ने उद्घाटन किया। नए फीडरों से 25 और 50 गांवों को जोड़ा गया है, जिससे बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। इससे बाजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 20 April 2025 03:18 PM
share Share
Follow Us on
गोविंदपुर में दो नया बिजली फीडर स्थापित, होगी सुविधा

गोविंदपुर, संवाद सूत्र गोविंदपुर के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। प्रखंड में दो नए फीडर की व्यवस्था की गई है, जिसके जरिए लोगों को विद्युत आपूर्ति की जाएगी। गोविंदपुर विधायक मो. कामरान ने फीता काटकर फीडर का उद्घाटन किया। बिजली विभाग के जेई भरत शर्मा ने बताया कि गोविंदपुर पावर हाउस से गोविंदपुर बाजार को समर्पित एक नया फीडर चालू किया गया है। इस फीडर में फिलहाल केवल 25 गांवों को शामिल किया गया है, जबकि पहले 75 गांव जुड़े हुए थे। इससे पहले एक ही लाइन पर अधिक लोड होने की वजह से बार-बार फॉल्ट और ट्रिपिंग की समस्या आती थी। वहीं क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थल ककोलत को ध्यान में रखते हुए ककोलत फीडर नामक एक नया फीडर अलग से शुरू किया गया है। इसमें करीब 50 गांवों को जोड़ा गया है। यह पहल न केवल स्थानीय बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाएगी, बल्कि ककोलत जैसे पर्यटन स्थलों को स्थायी और बेहतर बिजली व्यवस्था प्रदान करेगी। गोविंदपुर मार्केट फीडर को आगामी दो से तीन महीनों में और छोटा किया जाएगा। इससे स्थानीय क्षेत्र में बिजली आपूर्ति और भी अधिक स्थिर हो सकेगी। जेई ने बताया कि छोटे-छोटे फीडरों से किसी भी प्राकृतिक आपदा या तकनीकी खराबी के दौरान फॉल्ट लोकेट करना आसान हो जाएगा और मरम्मत कार्य भी जल्दी संभव होगा। लंबे समय से गोविंदपुर के लोगों की यह मांग रही थी कि उन्हें बाजार क्षेत्र के लिए अलग और समर्पित बिजली फीडर मिले। अब जब यह सुविधा शुरू हो गई है, तो इससे बाजार क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में गुणवत्ता और निरंतरता सुनिश्चित की जा सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।