Hindi NewsBihar NewsNawada NewsMurder Case Filed in Hisua Priyanka s Family Accuses In-Laws of Torture and Homicide

हत्याकांड में पति सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

हिसुआ के प्रोफेसर कॉलोनी में प्रियंका उर्फ डॉली की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतका के भाई ने पति, ससुर, सास, देवर और देवरानी पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि मृतका पर पैसे की मांग और तलाक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 28 Nov 2024 07:37 PM
share Share
Follow Us on
हत्याकांड में पति सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

हिसुआ, संवाद सूत्र। बुधवार को हिसुआ के प्रोफेसर कॉलोनी में प्रियंका ऊर्फ डॉली की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मृतका के भाई मनोज सिंह ने मृतका के पति सुधीर सिंह उर्फ मुन्ना, ससुर योगेंद्र प्रसाद शर्मा, सास मंजू देवी, देवर राजकुमार और मनीष कुमार सहित देवरानी पम्मी कुमारी को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि बहनोई द्वारा हमेशा बहन पर दबाव बनाकर मायके वालों से पैसे की डिमांड की जाती थी। ट्यूशन क्लास के निर्माण के लिए मायके से पैसे लाने का दबाव बनाया जा रहा था। पूर्व में भी हमलोगों नें एक लाख से ज्यादा रूपये का भुगतान किया था। फिर भी और रूपये लाने का दबाव दिया जा रहा था। सास-ससुर, देवर और देवरानी द्वारा मेरे बहनोई पर मेरी बहन से वैवाहिक संबंध विच्छेद करने का दबाव बनाया जा रहा था। ससुराल की संपत्ति से भी बेदखल किये जाने की बात कही गई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसका विरोध करने पर बहन की हत्या की दी गई और आत्महत्या का रूप देने को लेकर शव को पंखे में लटकाकर कमरे की कुंडी बंद कर दी गई। इस मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें