Hindi NewsBihar NewsNawada NewsMassive Preparations Underway for Mahashivratri and Shiva-Parvati Wedding in Nawada

महाशिवरात्रि : शिव मंदिरों में साज-सज्जा शु्रू, विवाह के विधान हुए शुरू

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। महाशिवरात्रि की धूम अब परवान पर है। जिले भर के शिव मंदिरों की साज-सज्जा में अब तेजी आ गयी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 24 Feb 2025 02:27 PM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि : शिव मंदिरों में साज-सज्जा शु्रू, विवाह के विधान हुए शुरू

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। महाशिवरात्रि की धूम अब परवान पर है। जिले भर के शिव मंदिरों की साज-सज्जा में अब तेजी आ गयी है। जिले के कई मंदिरों में परम्परानुसार शिव-पार्वती विवाह के विधान भी जारी हैं। हालांकि यह विधान छिटपुट ही जारी हैं। ज्यादातर शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि के दिन ही शिव-पार्वती विवाह के सारे विधान सम्पन्न होंगे। नवादा जिला मुख्यालय स्थित पंचमुखी शोभ मंदिर समेत साहेब कोठी मंदिर में महाशिवरात्री की विशेष तैयारी चल रही है। इसके अलावा गढ़ पर शिव मंदिर, पातालपुरी शिव मंदिर समेत शहर के गोवर्द्धन शिव मंदिर में भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। अब तीन दिनों के बाद बुधवार को महाशिवरात्रि है। शहर के विभिन्न मंदिरों में शिव-पार्वती विवाह सह शिवरात्रि पूजा महोत्सव की तैयारी शिद्दत से चल रही है। मंदिर ही नहीं वरन इसके आसपास के पूरे इलाके को रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया जा रहा है। जिन मंदिरों में महाशिवरात्रि पूजन के अलावा शिव-पार्वती विवाह का संपादन होना है, वहां हल्दी के साथ शिव-पार्वती विवाह की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही शुभ विवाह के शगुनिया गीत गूंजने लगे हैं। आकर्षक मंडप बनेगा और दुल्हन की तरह सज रहा मंदिर महाशिवरात्रि तथा शिव-पार्वती विवाह को लेकर इस वर्ष भी जिला मुख्यालय के विभिन्न मंदिरों धूमधाम से महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस बार भी भव्य व धूमधाम तरीके से शिव-पार्वती विवाह महोत्सव के आयोजन को लेकर जिले के गांवों, कस्बों और शहरों में शिवालयों में तैयारी शुरू कर दी गई है। मंदिरों की साफ-सफाई कर रंग-रोगन अब अंतिम चरण में है। शिव मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाने लगा है। महाशिवरात्रि को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ जगहों पर सांस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने हैं, जिसको लेकर रिहर्सल किए जा रहे हैं। जिले भर के शिवमंदिर में जलाभिषेक करने के लिए स्थानीय भक्तों की तैयारी भी परवान पर है। उल्लेखनीय है कि कुछ जगहों के श्रद्धालु गंगाजल लाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं। दुग्धाभिषेक भी किया जाता है। कई मंदिरों में भगवान शिव का विशेष अनुष्ठान व रूद्राभिषेक भी किए जाने की तैयारी है। महाअनुष्ठानों के संपादन को लेकर ऐसे शिव मंदिरों के मुख्य द्वार को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा है। महाशिवरात्रि के आयोजनों में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी, जिसमें महिला, पुरुष, युवा, युवती व बच्चे भी शामिल रहेंगे। महाशिवरात्रि पर हर-हर महादेव के जयघोष के बीच भक्तों द्वारा शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाएगा। भक्तों की सबसे ज्यादा भीड़ पंचमुखी शोभ मंदिर तथा साहेब कोठी मंदिर पर लगने की संभावना है जबकि गोवर्द्धन मंदिर में भी खासी भीड़ उमड़ेगी। सारी तैयारियां शिवभक्तों की उपस्थिति के लिहाज से की जा रही है। पूजन की सामग्रियों की अस्थायी दुकानें भी मंदिरों के आसपास लगाने की तैयारी है, जिसमें थाल में सजाए जाने वाले फल, बेल, बेलपत्र, गेहूं की बालियां, चना के हरे पौधे, मदार के फूल, धतूरा, धतूरा के फूल, अगरबत्ती, धूपबत्ती, दीप व अन्य पूजा सामग्रियां शामिल हैं। 25 को मंडपाच्छाजन और 26 फरवरी को निकलेगी शिव बारात नवादा। जिन मंदिरों में शिव विवाह की तैयारी है वहां विधानपूर्वक 25 फरवरी को मंडपाच्छाजन और 26 फरवरी को धूमधाम व बाजे-गाजे के साथ शिव बारात निकलेगी। जिला मुख्यालय में कम से कम दो स्थानों पर भव्य शिव-पार्वती विवाह की जोरदार तैयारी चल रही है। हालांकि यहां महाशिवरात्रि के दिन ही विवाह के सारे विधान पूर्ण किए जाएंगे। इस बीच, जिले के विभिन्न मंदिरों में शिव-पार्वती विवाह सह शिवरात्रि पूजा महोत्सव की तैयारी अब अपने अंजाम तक पहुंच चुकी है। कहीं भी कोई कोर-कसर तैयारियों के क्रम में नहीं रख छोड़ा जा रहा है। ढोल-मंजीरे के साथ नाचते-गाते दिखेंगे शिवभक्त नवादा। शिव बारात में शामिल नर-नारी हाथों में डमरु, झाल-मंजीरा, ढोल बजाते और गीत गाते शिव भक्ति में लीन दिखेंगे। शिव बारात के दौरान भगवान शिव के भक्तिगीत बजेंगे। इस क्रम में खूब अबीर-गुलाल उड़ाए जाएंगे। शिव बारात के दौरान ट्रैफिक पुलिस के अफसर एवं जवान यातायात व्यवस्था में तैनात रहेंगे, इसकी पूरी व्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर कर ली गयी है। शहर में नगर थाने की पुलिस सुरक्षा व विधि-व्यवस्था में तैनात रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें