Hindi NewsBihar NewsNawada NewsMajestic Shiv Barat Preparation for Mahashivratri in Hisua

हिसुआ में महाशिवरात्रि को ले सजाए जा रहे शिवालय

महाशिवरात्रि को लेकर हिसुआ में शिवालयों की सजावट अंतिम चरण में है। बड़ी शिवाला पर महाकाल सेवा समिति द्वारा भव्य शिव बारात की तैयारी की जा रही है। इस बार अयोध्या और वाराणसी के कलाकारों द्वारा विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 24 Feb 2025 02:27 PM
share Share
Follow Us on
हिसुआ में महाशिवरात्रि को ले सजाए जा रहे शिवालय

हिसुआ, संसू। महाशिवरात्रि को लेकर प्रखंड और नगर के शिवालयों में रंग रोगन और साज-सज्जा का कार्य अंतिम चरण पर है। गांव से लेकर शहर तक के शिवालयों में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी पूरे जोर शोर से जारी है। कहीं रंग रोगन के बाद साज सज्जा कराया जा रहा तो कहीं भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। हिसुआ के स्टेशन रोड स्थित बड़ी शिवाला पर महाकाल सेवा समिति की ओर से पूर्व की भांति इस वर्ष भी तैयारी कि जा रही है। आयोजन समिति के अध्यक्ष बबलू सिंह ने बताया कि इस बार की शिव बारात अन्य वर्षों की तुलना में काफी भव्य होगी। अयोध्या और वाराणसी के कलाकारों द्वारा भगवान शिव, माता पार्वती, कार्तिक और गणेश के साथ ही भूत-बेताल की छवि प्रस्तुत की जाएगी। घोड़े और हाथी बारात का मुख्य आकर्षण होंगे, जबकि झारखण्ड का प्रसिद्ध झारखंडी बाजा और दर्जनों ढोल के थाप पर लोग झूमते दिखेंगे। उन्होंने कहा कि सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। बारात समाप्ति के उपरांत प्रसिद्ध लोकगीत गायक शिवेश मिश्रा का कार्यक्रम निर्धारित है। सारी रात लोग भरपूर मनोरंजन उठाएंगे। लोगों के खाने-पीने के लिए भव्य लंगर का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिव बारात दोपहर 12 बजे बड़ी शिवाला से प्रस्थान कर प्रोफेसर कॉलनी, नौआबागी, महादेव मोड़, बीच बाजार से मेन रोड होते हुए टीएस कॉलेज स्थित ज्वाला नाथ मंदिर पहुंचेगी। जहां बरातियों का स्वागत सत्कार कर विधिवत समधी मिलन कर भोजन कराया जाएगा। भोजन के बाद बारात मेन रोड, विश्वशांति चौक होते हुए शिवाला वापस लौट आएगी। बतादें कि महाशिवरात्रि पर हिसुआ शहर में निकाले जाने वाली शिव बारात काफी प्रसिद्ध है। जिसे देखने नवादा और आसपास के कई जिले से लोग आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें