Hindi NewsBihar NewsNawada NewsFormer Chief Postmaster General Anil Kumar Honored in Nawada

पूर्व चीफ पीएमजी अनिल कुमार का हुआ अभिनंदन

नवादा में पूर्व चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार का समारोहपूर्वक अभिनंदन हुआ। रिटायरमेंट के बाद उनका भव्य स्वागत किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने उनके योगदान की सराहना की। अनिल कुमार ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 25 Feb 2025 02:20 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व चीफ पीएमजी अनिल कुमार का हुआ अभिनंदन

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्व चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार का रविवार को समारोहपूर्वक अभिनंदन हुआ। रिटायरमेंट के बाद नवादा पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद शहर के बुद्धा रेजीडेंसी में उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। डाक विभाग के अधिकारी-कर्मी समेत जिले के अन्य गणमान्यजनों ने उनको सम्मानित किया। इस मौके पर मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की तथा कहा कि उनके होने से ही डाक विभाग पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण देश भर सबसे ऊंचे मुकाम पर है। अन्य वक्ताओं में शामिल तमाम डाक अधिकारी व कर्मी समेत मौके पर मौजूद जितेन्द्र कुमार, जितेन्द्र प्रताप जीतू, गुलशन कुमार आदि ने उनसे जुड़े अपने संस्मरण सुनाए। मैं रहा सौभाग्यशाली, जो मिल रहा इतना प्यार : अनिल अपने संबोधन में पूर्व चीफ पीएमजी ने हर्ष से भर कर कहा कि आप सबने जो भी विशेषण दिया हो लेकिन मैं खुद सौभाग्यशाली मानता हूं कि आप सबका इतना प्यार मिल रहा है। रिटायरमेंट एक पड़ाव है लेकिन ठहराव नहीं इसलिए समाज के लिए मैं सदा समर्पित रहूंगा। अपने मजाकिया अंदाज के सुप्रसिद्ध चीफ पीएमजी ने लोगों को अपनी बातों से खूब हंसाया और दूसरी दुनिया में भी जाने के बाद सबके साथ की बात कह कर भावनात्मक रिश्तों को एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंचा दिया और हंसते-खिलखिलाते अपनी बात समाप्त की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें