Hindi NewsBihar NewsNawada NewsEnrollment Process Begins for OBC Girls Residential School in Nawada with 47 Crore Construction

अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या इंटर स्कूल में दाखिला प्रक्रिया शुरू

नवादा के तेयार गांव में 47 करोड़ की लागत से बन रहे अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय इंटर स्कूल में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी है, और 9 मार्च को टेस्ट परीक्षा होगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 16 Feb 2025 09:38 AM
share Share
Follow Us on
अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या इंटर स्कूल में दाखिला प्रक्रिया शुरू

नवादा, निज प्रतिनिधि अकबरपुर प्रखंड के तेयार गांव में करीब 47 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय इंटर स्कूल में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला कल्याण पदाधिकारी प्रकाश प्रिय रंजन ने बताया कि स्कूल भवन का निर्माण कार्य अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। नए सत्र के लिए एक अप्रैल से वर्ग संचालन शुरू होगा। बहरहाल, पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिले के अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय 2 उच्च विद्यालय, नवादा में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए नि:शुल्क आवासन व पठन-पाठन की व्यवस्था उपलब्ध है। सत्र 2025-26 के लिए वर्ग 6, 7, 8 व 9 में नामांकन होना है। इसके तहत वर्ग 6 में 40, 7 में 7, 8 में 22 एवं वर्ग 9 में 40 सीटों पर नामांकन होना है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 जनवरी से शुरू है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी है। नामांकन के लिए आवेदन की तिथि समाप्त होने के बाद 3 से 8 मार्च तक एडमिट कार्ड बांटा जायेगा। 9 मार्च को प्रवेश को होगी टेस्ट परीक्षा 9 मार्च (रविवार) को नामांकन के लिए परीक्षा (टेस्ट) होगी। रिजल्ट का प्रकाशन 18 मार्च को होगा, वहीं 21 मार्च से 29 मार्च तक नामांकन लिए जाएंगे। आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को सीओ द्वारा निर्गत जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र (यदि उत्तीर्ण हो), फोटोग्राफ, हस्ताक्षर एवं उम्र सीमा संबंधी प्रमाण पत्र को निर्धारित स्थान पर अपलोड करना आवश्यक है। आवेदिका के माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय तीन लाख तक हो। परीक्षा एवं नामांकन नि:शुल्क है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें