Hindi NewsBihar NewsNawada NewsCyber Criminals Arrested While Trying to Withdraw Fraudulent Money from Indian Overseas Bank

बैंक से ठगी का पैसा निकालने पहुंचे दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

वारिसलीगंज में इंडियन ओवरसीज बैंक से ठगी के जरिए मंगाए गए पैसे निकालने आए दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सूचना मिलने पर दोनों को हिरासत में लिया गया और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 19 Feb 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on
बैंक से ठगी का पैसा निकालने पहुंचे दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

वारिसलीगंज, निज संवाददाता वारिसलीगंज बाजार स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा से सोमवार को ठगी के माध्यम से मंगाए गए रुपया निकालने पहुंचे दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ के बाद साइबर अपराध में लिप्त होने के साक्ष्य मिलने के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा दर्ज कराई गई प्रथिमिकी ने कहा गया है कि उक्त बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई की दो संदिग्ध साइबर अपराधी बैंक में मौजूद हैं। जिन्हें बैंक में बिठा कर रखा गया है। सूचना बाद पहुंची पुलिस युवक को हिरासत में लेकर बैंक प्रबंधक द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जांच पड़ताल की गई। कहा गया कि गिरफ्तार युवक काशीचक थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी नवीन कुमार का पुत्र दीपक कुमार का खाता ओवरसीज बैंक में उपलब्ध है। जिस पर लोगो से की गई ठगी का पैसा मांगने का कार्य किया जा रहा था जिस पर साइबर पुलिस नजर रख रही थी। सोमवार को अपने एक अन्य साथी जगदीशपुर निवासी उदय प्रसाद के पुत्र आशीष कुमार के साथ ठगी के द्वारा मंगाए गए रुपए की निकालने के लिए बैंक पहुंचा था। खाते पर होल्ड को ले बैंक कर्मी द्वारा पूछे गए सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने के कारण पुलिस को सूचना दी गई। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के पास से दो एंड्राइड मोबाइल एक पास जप्त की गई है जिसमें साइबर अपराध में लिप्त होने का साक्ष्य पाए जाने की बात कही गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें