Hindi NewsBihar NewsNawada NewsBrutal Youth Sent to Jail for Rape of 10-Year-Old in Nawada

जेल भेजा गया आरोपित, दुष्कर्म पीड़िता की हुई मेडिकल जांच

नवादा में 10 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में 21 वर्षीय युवक को जेल भेज दिया गया। आरोपी को पुलिस ने नरहट थाना क्षेत्र के नारायणपुर से गिरफ्तार किया था। घटना 19 फरवरी को हुई थी, जब आरोपी ने बच्ची...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 25 Feb 2025 02:19 PM
share Share
Follow Us on
जेल भेजा गया आरोपित, दुष्कर्म पीड़िता की हुई मेडिकल जांच

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 10 वर्षीया नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित वहशी युवक को सोमवार को जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व नरहट पुलिस द्वारा आरोपित को नवादा के पोक्सो कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। आरोपित 21 वर्षीय बाघा उर्फ विकास राजवंशी को पुलिस ने रविवार को नरहट थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव से गिरफ्तार किया था। वह नरहट के सातो उर्फ सत्येन्द्र राजवंशी का बेटा बताया जाता है। उस पर नरहट थाना क्षेत्र के एक गांव की 10 वर्षीया नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का आरोप था। घटना 19 फरवरी को गांव से करीब दो किलोमीटर दूर एक सुनसान इलाके की है। बेर खिलाने का झांसा देकर आरोपित उसे एक सूखे 10-12 फुट गड्ढे पोखर में ले गया और घटना को अंजाम दिया। 23 फरवरी को मामला पुलिस के पास पहुंचा और नरहट एसएचओ उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए 04 घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल किया। पीड़िता की करायी गयी मेडिकल जांच पीड़िता को रविवार की रात मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां मेडिकल बोर्ड के विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति में देर रात उसकी जांच की गयी। वहीं सोमवार को महिला पुलिस की अभिरक्षा में पीड़िता को नवादा कोर्ट लाया गया। जहां कोर्ट के निर्देश पर मजिस्ट्रेट के समक्ष उसका बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है। इस मामले में नरहट थाने में 23 फरवरी को पीड़िता के चचेरे भाई के बयान पर पोक्सो व दुष्कर्म समेत बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज है। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम द्वारा रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार की मौजूदगी में कई साक्ष्य संकलित किये गये। पुलिस मामले में आरोपित के विरुद्ध चार्जशीट करने की तैयारी में जुटी है। ताकि आरोपित को ससमय सजा दिलायी जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें