Hindi Newsबिहार न्यूज़Narendra Modi will release PM Kisaan Samman Nidhi 19th installment from Bhagalpur on 24 February

पीएम किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे मोदी, भागलपुर से किसानों को देंगे 20000 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर में 24 फरवरी को एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के तहत 20 हजार करोड़ रुपये की राशि भी जारी करेंगे।

Jayesh Jetawat अनिर्बन गुहा रॉय, एचटी, पटनाFri, 14 Feb 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
पीएम किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे मोदी, भागलपुर से किसानों को देंगे 20000 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत देशभर के किसानों के खातों में 20 हजार करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। पीएम मोदी बिहार के भागलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम से यह सौगात देंगे। शीर्ष सूत्रों के अनुसार पीएम-किसान के तहत देशभर में 20 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते में भेजे जाते हैं। इनमें से बिहार के किसानों को 1600 से 1800 करोड़ रुपये मिलते हैं।

सूत्रों ने बताया कि भागलपुर में 24 फरवरी को किसान सम्मान निधि योजना का एक बड़ा आयोजन होने वाला है, इसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। इसमें कोसी और सीमांचल क्षेत्र समेत 13 जिलों के किसानों और बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:PM मोदी की भागलपुर सभा में जुटेंगे 3 लाख किसान,बिहार के लिए कर सकते हैं बडा ऐलान

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई केंद्रीय एवं राज्य सरकार के मंत्री, बीजेपी एवं एनडीए के नेता शामिल होंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के किसान परिवारों को हर साल 6000 रुपये की राशि दी जाती है। यह राशि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है।

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर रैली से बिहार में पूरी हो चुकीं 3000 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इनमें 122 किलोमीटर लंबी वारसलीगंज-नवादा-किउल-गया दोहरीकरण ट्रैक परियोजना, इस्माइलपुर-रफीगंज रेलवे ओवरब्रिज और ठाकुरगंज-पवाखाली के बीच 24 किलोमीटर लंबी ब्रॉडगेज लाइन शामिल है। इसके अलावा, अररिया और अररिया कोर्ट स्टेशन के बीच 9 किलोमीटर लंबी ब्रॉडगेज लाइन का भी उद्घाटन किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें