Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsWater in Aurai problem remains the same

औराई में पानी स्थित, परेशानी यथावत

बागमती के जलस्तर में बुधवार की देर रात तक जलस्तर में वृद्धी जारी रही। हालांकि गुरुवार सुबह से जलस्तर स्थिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 20 Sep 2019 01:27 AM
share Share
Follow Us on
औराई में पानी स्थित, परेशानी यथावत

बागमती के जलस्तर में बुधवार की देर रात तक जलस्तर में वृद्धी जारी रही। हालांकि गुरुवार सुबह से जलस्तर स्थिर है।

हालांकि जलस्तर में स्थिरता से बागमती तटबंध के अंदर बसे तकरीबन एक दर्जन गांवों को कोई राहत नहीं मिल सकी है। आवागमन से लेकर शौचालय जाने व रोजमर्रा के सामानों की समस्या बरकरार है। वहीं बाढ़ का खतरा कम होते देख कई गांव से छोटी और बड़ी नाव को जहां तहां छोड़ दिया गया था, जिसे पानी के अंदर से विस्थापितों द्वारा निकालने का प्रयास दिनभर किया गया। बभनगामा पश्चिमी के अलिईमाम, सत्यनारायण चौधरी समेत कई ने बताया कि सब लोग बांध पर से गांव लौट गए थे। बाढ़ का खतरा टल गया था, यही सोचकर लोग लौटे थे पुनः बागमती तटबंध पर टूटी फूटी झोपड़ियों को पॉलीथिन टांग कर ठीक किया जा रहा है। इससे ज्यादा पानी अगर होती है तो घर छोड़कर तमाम लोग फिर बांध पर बाढ़ आ जाएंगे। खासकर माल मवेशी के सामने चारा की भयानक समस्या उत्पन्न हो गई है। फसल के साथ पशु चारा व सभी पगडंडी रास्ते डूब गए हैं नाव के अभाव में पानी मे तैरकर पार करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें