Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsWater Crisis in Muzaffarpur Affects Over 2500 Residents

सात दिनों से चार मोहल्लों में जलसंकट, टैंकर से पानी की आपूर्ति

मुजफ्फरपुर के वार्ड छह में किला चौक, हाजी मंजिल, बीबीगंज रोड और राहुल नगर में जलसंकट से ढाई हजार से अधिक लोग परेशान हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, निगम के जलापूर्ति में कमी है। पिछले एक सप्ताह से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 26 April 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
सात दिनों से चार मोहल्लों में जलसंकट, टैंकर से पानी की आपूर्ति

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड छह के तीन मोहल्लों में जलसंकट से ढाई हजार से अधिक लोग परेशान हैं। इनमें किला चौक, हाजी मंजिल के पास, बीबीगंज रोड व राहुल नगर शामिल है। स्थानीय संतोष कुमार व मो. शमशाद के मुताबिक निगम के स्तर से जलापूर्ति हो रही है पर प्रवाह की गति कम होने से पानी नहीं पहुंच रहा है। वार्ड पार्षद जफीर फरियादी के मुताबिक बीते एक सप्ताह से नलों से पानी नहीं आ रहा है। इसकी सूचना देने पर शुक्रवार को निगम के स्तर से दो टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति की गई। इरानी बस्ती व नूरी मस्जिद के पास टैंकर लगा कर लोगों को पानी उपलब्ध कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें