Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsUNICEF and Leechil Team Inspects Sanitation Efforts in Sakra Bihar

सकरा वाजिद पंचायत का भ्रमण कर स्वच्छता कार्य को देखा

सकरा पंचायत में यूनिसेफ और लीछील संस्था की संयुक्त टीम ने स्वच्छता कार्यों और टॉयलेट क्लिनिक के निरीक्षण के लिए भ्रमण किया। टीम ने जीविका दीदियों के साथ बैठक की और शौचालयों के मरम्मत कार्यों पर चर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 6 Feb 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
सकरा वाजिद पंचायत का भ्रमण कर स्वच्छता कार्य को देखा

सकरा, हिन्दस्तान संवाददाता। सकरा वाजिद पंचायत का यूनिसेफ और लीछील संस्था के दिल्ली, ओडिशा, बिहार की संयुक्त टीम ने गुरुवार को भ्रमण किया। इस दौरान टीम ने टॉयलेट क्लीनिक के कार्यों व जीविका दीदियों द्वारा किये जा रहे स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण किया। टीम में यूनिसेफ के अंद्रेव नारकोट, जोशन सडोसी, सूरज, प्रभाकर समेत दो दर्जन लोग शमिल थे। जीविका दीदी के साथ बैठक कर स्वच्छता अभियान और शौचालय निर्माण पर विस्तार से सी चर्चा कर जानकारी ली। जीविका दीदी ने टीम को बताया कि पुराने व क्षतिग्रस्त होकर बेकार पड़े शौचालय को कम खर्च में मरम्मत और जीर्णोद्धार कर उपयोग करा रहे हैं। इस मौके ओर डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, बीडीओ मनोज कुमार, प्रमुख मो. नूर आलम, मुखिया अजय कुमार, डीपीएम अनिशा कुमारी, रंजीत कुमार, रवि कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें