Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsUGC Launches Orientation Program for College Students to Enhance Values and Relationships

छात्रों को अपने घर रात्रि भोज व चाय पर आमंत्रित करेंगे मेंटर

मुजफ्फरपुर में उच्च शिक्षण संस्थानों में स्नातक दाखिले के साथ दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यूजीसी ने इस कार्यक्रम के तहत छात्रों में मानवीय मूल्यों को स्थापित करने और छात्र-शिक्षक संबंधों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 22 Feb 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों को अपने घर रात्रि भोज व चाय पर आमंत्रित करेंगे मेंटर

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। उच्च शिक्षण संस्थानों में स्नातक में दाखिले के साथ ही विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने रूपरेखा तैयार की है। इसके तहत छात्रों में मानवीय मूल्यों को स्थापित करने के साथ-साथ छात्र-शिक्षक के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए पहल की जाएगी। मेंटर और सहायक मेंटर छात्र समूहों को अपने घर पर रात्रिभोज या चाय के लिए आमंत्रित करेंगे। प्राकृतिक भ्रमण समेत अन्य गतिविधियों में भी मेंटर विद्यार्थियों को समेकित रूप से शामिल करेंगे।

यूजीसी ने दीक्षारंभ को लेकर सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को दिशा निर्देश दिया है। छात्रों में सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी, नैतिक मूल्य, संचार और सहयोग कौशल, समस्या-समाधान और निर्णय लेने की क्षमता, जीवनभर सीखने की क्षमता और उद्यमिता और नवाचार की भावना विकसित करने के उद्देश्य से दीक्षारंभ को अगले सत्र से अनिवार्य रूप से आयोजित करने और उसकी रिपोर्ट भेजने को कहा है। शिक्षकों व विद्यार्थियों में बेहतर संबंध स्थापित करने से लेकर अलग-अलग बिंदुओं पर संस्थानों को निर्देश दिये गये हैं। कहा गया है कि नामांकन के साथ ही नए छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम के तहत अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसमें संस्थान, कोर्स से लेकर पाठ्यक्रम से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी। खेलकूद की गतिविधियों के साथ ही प्रेरक भाषण व मोटिवेटर्स के सत्र आयोजित किए जाएंगे। मेंटर समूहों को अपने संकाय मेंटरों के साथ प्रत्येक सप्ताह कम से कम एक घंटे की बैठक करनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें