Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsUGC Directs Higher Education Institutions to Facilitate Disabled Students

दिव्यांगों को कक्षाओं में उपस्थिति और समय सारिणी में मिलेगी छूट

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश दिया है। कक्षाओं में उपस्थिति में छूट, कम सिलेबस और विशेष उपकरणों का प्रावधान किया जाएगा। आवाज आधारित शिक्षा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 11 April 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
दिव्यांगों को कक्षाओं में उपस्थिति और समय सारिणी में मिलेगी छूट

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दिव्यांग विद्यार्थियों को पठन-पाठन में असुविधा नहीं हो, इसको लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने उच्च शिक्षण संस्थानों को निर्देश जारी किया है। सामान्य के साथ तकनीकी शिक्षण संस्थानों में भी दिव्यांग विद्यार्थियों को सुविधा दी जाएगी।

कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति से भी दिव्यांग छात्रों को छूट दी गई है। क्लास आने-जाने की समय सारिणी में भी राहत दी गई है। क्रेडिट बेस्ड कोर्स को लेकर यूजीसी की ओर से जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि सामान्य छात्र की तुलना में दिव्यांग विद्यार्थियों को कम सिलेबस पढ़ना होगा। इसके बदले वे अलग से लेखन और समस्यामूलक असाइनमेंट जमा कर सकते हैं। दिव्यांगों की सुविधा के लिए संस्थानों में विशेष कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, स्क्रीन रीडर्स और पोर्टेबल नोट टेकर्स भी लगाया जाएगा। अलग-अलग कोटि के दिव्यांगों के लिए अलग-अलग उपकरण रखे जाएंगे। यूजीसी ने कहा है कि सामान्य विद्यार्थियों की तुलना में क्रेडिट बेस्ड कोर्स में सिलेबस में 30 प्रतिशत तक की छूट दिव्यांगों को दी जाएगी। कक्षा तक पहुंचने में यदि दिव्यांग विद्यार्थियों को परेशानी हो रही हो तो उनके लिए विशेष सीटिंग अरेंजमेंट करने का निर्देश दिया गया है।

हाथ और आंख से दिव्यांगों को देखने और लिखने में असुविधा को देखते हुए आवाज आधारित शिक्षा देने को कहा गया है। प्रयोगशाला और प्रायोगिक परीक्षा में इनकी सुविधा के लिए लेखन और समस्यामूलक प्रोजेक्ट जमा कराना है। कक्षाओं में शिक्षकों की ओर से पढ़ाए गए पाठ्यक्रम का दिव्यांग विद्यार्थी ऑडियो रिकार्डिंग भी कर सकेंगे, ताकि बाद में परेशानी होने पर उसे सुनकर ठीक से समझ सकें। स्टडी मेटेरियल के लिए एप और टूल विकसित किया जाएगा, जिससे पाठ्यक्रम की पुनरावृति के समय दिव्यांग विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. संजय कुमार ने बताया कि यूजीसी की ओर से दिव्यांग विद्यार्थियों की सुविधा को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है। विवि के विभागों और कॉलेजों में दिव्यांग विद्यार्थियों को निर्देश के अनुसार बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा सके, इस दिशा में पहल की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें