Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsUGC Announces Research Excellence Awards for PhD Scholars in Bihar Universities

उत्कृष्ट शोध करने पर अवार्ड देगा यूजीसी

यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों के लिए उत्कृष्ट शोध पर अवार्ड देने की घोषणा की है। यह अवार्ड हर साल शिक्षक दिवस पर दिया जाएगा। यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे युवा शोधकर्ताओं के नाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 22 Feb 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
उत्कृष्ट शोध करने पर अवार्ड देगा यूजीसी

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि सहित सभी विश्वविद्यालयों में उत्कृष्ट शोध पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) अवार्ड देगा। इसके लिए यूजीसी ने पीएचडी एक्सीलेंस साइटेशन कार्यक्रम शुरू किया है। इस संबंध में यूजीसी ने बिहार विवि समेत सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को पत्र भेजा है।

यूजीसी ने पत्र में कहा है कि शोध के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले युवा शोधार्थियों को यह अवार्ड हर साल शिक्षक दिवस के अवसर पर पांच सितंबर को दिया जाएगा। यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को ऐसे शोधार्थियों का नाम भेजने का निर्देश दिया है। यूजीसी ने इस कार्यक्रम के तहत शोधार्थियों के चयन का प्रारूप भी विश्वविद्यालयों को भेजा है।

नई शिक्षा नीति में शोध पर अधिक जोर दिया गया है। शोध की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शोशार्थियों को अवार्ड देने की शुरुआत की जा रही है। यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि देश के विकास के लिए शोध और नवाचार जरूरी है। उच्च शिक्षण संस्थान इस काम में महत्वूपर्ण भूमिका निभाते हैं।

दस फीसदी बढ़ा शोध, विज्ञान में सबसे ज्यादा

यूजीसी ने आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि पीएचडी करने वालों की संख्या में हर साल दस प्रतिशत की वृद्धि हो रही है। आयोग ने वर्ष 2010-11 से 2017-18 तक हुए पीएचडी में दाखिले की रिपोर्ट भी जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस अवधि में सबसे ज्यादा शोध विज्ञान में हुए हैं। देश के कुल शोध का 30 प्रतिशत विज्ञान में हुआ है। यूजीसी का कहना है कि इस अवार्ड का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शोध को बढ़ावा देना है। इसके अलावा, उच्च कोटि के शोध की पहचान करना भी इसका उद्देश्य है। यह अवार्ड उसी विश्वविद्यालय के शोधार्थियों को दिया जाएगा जो नैक से मान्यता प्राप्त होगा। विश्वविद्यालयों से आवेदन आने के बाद यूजीसी की एक कमेटी आवेदनों की समीक्षा कर विजेता का चयन करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें