Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTwo Arrested for Assault and Forced Money Transfer in Muzaffarpur

स्पोर्ट्स दुकानदार से रुपये ट्रांसफर मामले में धराए शातिरों को जेल

मुजफ्फरपुर में स्पोर्ट्स दुकानदार आकर्ष कुमार के साथ मारपीट कर 30 हजार रुपये जबरन ट्रांसफर कराने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में आदित्य राज और प्रिंस कुमार शामिल हैं। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 26 Feb 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
स्पोर्ट्स दुकानदार से रुपये ट्रांसफर मामले में धराए शातिरों को जेल

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्पोर्ट्स दुकानदार आकर्ष कुमार के साथ मारपीट के बाद 30 हजार रुपये जबरन ट्रांसफर कराने के मामले में गिरफ्तार दो शातिरों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। इसमें अहियापुर के बड़ा जगरनाथ का रहने वाला आदित्य राज उर्फ अमित कुमार और गायघाट के सोनापुर का रहने वाला प्रिंस कुमार शामिल है। दोनों को अहियापुर पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर गिरफ्तार किया था।

थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि जिस मोबाइल पर रुपये ट्रांसफर कराए गए थे, उस मोबाइल को भी गिरफ्तार आरोपितों के पास से जब्त किया गया है। बाकी फरार अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

जानकारी हो कि बीते सोमवार की दोपहर अखाड़ाघाट और जीरोमाइल के बीच स्पोर्ट्स दुकानदार आकर्ष कुमार की बाइक की चाबी छीन ली गई। फिर जबरन गली के अंदर ले जाकर उनके साथ मारपीट कर पिस्टल की नोक पर मोबाइल से 30 हजार ट्रांसफर कराए गए थे। फिर उससे एक हजार कैश छीनकर यह बोलते हुए वीडियो बनाया गया था कि उसके साथ न तो मारपीट हुई है और न ही छिनतई। बकाया रुपये ट्रांसफर कराया गया है। इस संबंध में सिकंदरपुर के रहने वाले पीड़ित दुकानदार ने अहियापुर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया था। इसमें दस अज्ञात लड़कों को आरोपित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें