गरीबरथ स्पेशल 15 घंटे की देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची
मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को गरीबरथ सहित पांच स्पेशल ट्रेनें काफी विलंब से पहुंची। आनंद विहार-सहरसा गरीबरथ 14.49 घंटे की देरी से आई। गर्मी में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर आने वाली गरीबरथ सहित पांच स्पेशल ट्रेनें काफी विलंब से शुक्रवार को जंक्शन पहुंची। इसके अलावा कविगुरु एक्सप्रेस भी तीन घंटे से अधिक विलंब रही। भीषण गर्मी में स्पेशल ट्रेनों के देरी से चलने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार आनंद विहार-सहरसा 05578 गरीबरथ स्पेशल 14.49 घंटे की देरी से शुक्रवार को 5.39 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची। जबकि इस ट्रेन का समय गुरुवार रात 2.50 बजे ही था। इसके अलावा 05558 एलटीटी-रक्सौल सुपरफास्ट स्पेशल 11.36 घंटे की देरी से चल रही है। इस ट्रेन के मुजफ्फरपुर रात के 12.11 बजे पहुंचने की संभावना है। वहीं, 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल के भी सात घंटे से अधिक विलंब से रात 12 बजे के बाद मुजफ्फरपुर आने की संभावना है। 04066 सहरसा-समर स्पेशल एक्सप्रेस 3.20 मिनट की देरी से शाम 7.18 बजे स्टेशन पहुंची। 04095 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल भी 4.29 घंटे की देरी से शाम 5.49 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची। इधर, ऑपरेटिंग विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर में एनआइ वर्क की वजह से ट्रेनों का रूट परिवर्तित है। इस वजह से स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विलंब हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।