Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Death of Woman Due to Heart Attack Linked to Loan Stress in Bihar

कर्ज से त्रस्त महिला की हार्ट अटैक से मौत

बिशुनपुर श्रीराम निवासी रागिनी देवी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पति पटना में मजदूरी करता है और रागिनी कई फाइनेंस कंपनियों से लोन ले चुकी थी। लोन की किस्त चुकाने में असमर्थता के कारण वह मानसिक तनाव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 23 Feb 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
कर्ज से त्रस्त महिला की हार्ट अटैक से मौत

मुरौल, एक संवाददाता। बिशुनपुर श्रीराम निवासी दिनेश्वर पासवान की पत्नी रागिनी देवी (32) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उसका शव घर के पीछे खेत में पड़ा था। पति पटना में रहकर मजदूरी करता है। परिजनों ने बताया कि रागिनी कई फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था। कुछ कंपनी का लोन चुकता कर दिया था। पांच फाइनेंस कंपनी के लोन की किस्त चुकाने में वह असमर्थ थी। इसको लेकर फाइनेंसकर्मी उसे प्रताड़ित करते थे। उसी के सदमे में हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। कर्मी घर आकर धमकी देते थे। इससे वह काफी चिंतित रहती थी। पति दिनेश्वर पासवान ने बताया कि पत्नी से बीते शुक्रवार की रात 11 बजे बात हुई थी। लोन की किस्त देने के लिए पांच दिन पहले चार हजार रुपया भेजा था। अचानक सुबह में मौत की खबर मिली। उसने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है। परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया है। इधर, सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें