Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Accident Truck Runs Over Biker in Bochaha Bihar - Victim s Family Devastated

गरहां में ट्रक ने बाइक को रौंदा, युवक की मौत

बोचहां में एक बेकाबू ट्रक ने बाइक को रौंद दिया, जिससे 32 वर्षीय मुन्ना कुमार की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने फोरलेन को जाम कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 27 April 2025 03:48 AM
share Share
Follow Us on
गरहां में ट्रक ने बाइक को रौंदा, युवक की मौत

बोचहां। ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर स्थित गरहां में शनिवार की देर रात बेकाबू ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। इसमें लोहसरी पंचायत के सरपंच सह भटनी निवासी राममूरत राय के छोटे पुत्र मुन्ना कुमार (32) की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद युवक सड़क पर काफी देर तक तड़पता रहा। घटना से आक्रोशित लोगों ने फोरलेन जाम कर दिया₹। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर व एसआई नेहा कुमारी ने मामले की छानबीन की। लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक फोरलेन जाम रहा। मुन्ना के भाई विनोद यादव व विजय कुमार यादव ने बताया कि मोहन टोला से भोज खाकर सीतामढ़ी रोड स्थित धर्मपुर ससुराल जा रहा था। पिता, मां रुक्मिणी देवी, पत्नी कविता कुमारी व दो छोटे-छोटे बच्चे रो-रो कर बुरा हाल है।

उधर, अंडर पास के निर्माण कार्य के कारण एक लेन से ही आवाजाही हो रही है, जिस कारण आये दिन हादसे होते रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें