Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Accident Claims Life of Teacher Manoj Kumar in Bihar

वाहन की ठोकर से साइकिल सवार शिक्षक की मौत

रविवार को लालूछपरा विधायक मोड़ के पास एसएच 74 पर एक वाहन की ठोकर से नीमपट्टी निवासी शिक्षक मनोज कुमार की मौत हो गई। वे पारू गांव से घर लौट रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 27 April 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
वाहन की ठोकर से साइकिल सवार शिक्षक की मौत

पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। लालूछपरा विधायक मोड़ के पास एसएच 74 पर रविवार को वाहन की ठोकर से साइकिल सवार शिक्षक नीमपट्टी निवासी लक्ष्मी राय के पुत्र मनोज कुमार (35) की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पूर्व सरपंच विनोद राय ने बताया कि मनोज कुमार पारू गांव से घर लौट रहे थे। विधायक मोड़ के पास पहुंचने पर वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वे पारू मझौलिया गांव में एक निजी विद्यालय में शिक्षक थे। दो भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर थे। पूर्व मुखिया अवधेश प्रसाद यादव ने बताया कि मनोज मृदुभाषी और सरल स्वभाव के थे। मां गीता देवी, पिता लक्ष्मी राय और पत्नी गुड़िया कुमारी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें