महिला पॉलिटेक्निक की तीन छात्राओं को मिली नौकरी
मुजफ्फरपुर के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की तीन छात्राओं, ब्यूटी कुमारी, नेहा कुमारी और मीरा, को जॉन डियर इंडिया प्रा. लि. में नौकरी मिली है। इनका चयन ऑनलाइन इंटरव्यू के बाद हुआ। चयनित छात्राओं को मासिक...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग शाखा की तीन छात्राओं को जॉन डियर इंडिया प्रा.लि. कंपनी में नौकरी मिली है। जॉन डियर अमेरिकन कंपनी है, जो कृषि यंत्र बनाती है। कंपनी द्वारा संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजी. शाखा की पास आउट एवं फाइनल ईयर की सभी छात्राओं का गूगल फार्म भरवाया गया। उसके बाद छात्राओं का ऑनलाइन इंटरव्यू लिया गया।
इंटरव्यू के बाद वर्ष 2023 व 2024 में पासआउट ब्यूटी कुमारी, नेहा कुमारी और मीरा का अंतिम रूप से चयन किया गया। चयनित छात्राओं को मासिक 18680 रुपये के अतिरिक्त आवागमन एवं कैंटीन की मुफ्त सुविधा दी जायेगी। चयन के उपरांत छात्राओ को टेक्निकल ट्रेनी के पद पर पुणे में 10 मार्च को योगदान देना है। छात्राओं के चयन पर प्राचार्य डॉ. वरुण कुमार राय ने कहा कि जॉन डियर कृषि यंत्र उत्पादन में विश्व की सबसे बड़ी कंपनी है, जिसमें छात्राओं का चयन होना उपलब्धि है। डॉ. राय ने कहा कि संस्थान की लगभग 80 प्रतिशत छात्राओं का चयन विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में हो चुका है। शेष को रोजगार उपलब्ध कराने में हमारी पूरी टीम तत्पर है। इस अवसर पर संस्थान के डॉ. विनित कुमार, डॉ. प्रकाश कुमार सिंह, प्रो. विभा कुमारी, प्रो. कुंदन कुमार शर्मा, प्रो. सौरव आनंद, प्रो. चांदनी, प्रो. रागीनी, प्रो. उज्ज्वल कुमार पाठक, आदि ने चयनित छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।