मोतिहारी इंजीनियरिंग के छात्र ने बीटेक परीक्षा में किया टॉप
मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र सुमन कुमार ने बीटेक परीक्षा में पूरे बिहार में टॉप किया है। उन्हें 9.20 सीजीपीए अंक मिले हैं। दीक्षांत समारोह में उन्हें गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसके अलावा, अन्य...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के मैकेनिकल ब्रांच के छात्र सुमन कुमार ने बीटेक की परीक्षा में पूरे राज्य में टॉप किया है। सुमन को 9.20 सीजीपीए अंक आए हैं। बिहार इंजीनियरिंग विवि ने टॉप करने वाले विद्यार्थियों की सूची जारी की है। इन छात्रों को दीक्षांत समारोह में मेडल दिया जाएगा।
सुमन को गोल्ड मेडल मिलेगा। मोतिहारी छात्र के अलावा दीक्षांत समारोह में एमआईटी के तीन छात्रों को मेडल दिया जाएगा। एमआईटी के आईटी विभाग की रानी कुमारी को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। गोल्ड मेडल के अलावा सिल्वर और ब्राउंज मेडल भी आईटी विभाग के छात्रों को ही दिया जाएगा। सिल्वर मेडल आईटी विभाग के पिंटू राज और ब्राउंज मेडल गौरव राज को मिलेगा। रानी को बीटेक में 8.79 सीजीपीए अंक आए हैं। पिंटू को 8.66 और गौरव राज को 8.64 सीजीपीए आया है। बिहार इंजीनियिरंग विवि ने पूरे राज्य में विवि टॉपर के रूप में 21 छात्रों का चयन किया है। यह दीक्षांत समारोह सत्र 2023-24 के लिए होगा। सभी कॉलेजों से तीन-तीन विद्यार्थियों को चुना गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।