Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsShocking Incident Grandfather Rapes 5-Year-Old Girl in Goroul

गोरौल में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

गोरौल में एक पांच साल की बच्ची से उसके रिश्ते के दादा ने दुष्कर्म किया। बच्ची अपनी दादी के साथ सो रही थी, जब आरोपित ने उसे उठाकर बंसवारी ले गया। बच्ची की शिकायत पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 26 April 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
गोरौल में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की देर रात पांच साल की बच्ची से रिश्ते के दादा ने दुष्कर्म किया। बताया जाता है कि बच्ची अपनी दादी के साथ सोई हुई थी। इसी दौरान बगलगीर उसे जबरन उठाकर बंसवारी ले गया, जहां उसके साथ गलत किया। बिस्तर पर बच्ची को नहीं देखकर परिजन खोजबीन करने लगे। इसी बीच आरोपित बच्ची के हाथ में दस रुपये देकर दरवाजे पर पहुंचा दिया।

बच्ची ने परिजनों को सारी बात बताई। बच्ची के दर्द की शिकायत पर उसे पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया। उसके शरीर पर जख्मी के निशान थे।

सूचना पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने आरोपित विलास राम को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आरोपित रिश्ते में बच्ची का दादा लगेगा। इससे पहले भी आरोपित ने इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है, लेकिन सामाजिक स्तर पर ही मामले को सुलझा लिया गया।

इधर, थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बच्ची का इलाज कराया गया है। आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें