Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsShivratri Festival Celebrated at Bhawaninagar with Brahma Kumaris

जीवन को नई दिशा देने का संकल्प

भगवानपुर सेवा केंद्र भवानीनगर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के निर्देशन में शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया। सैकड़ों भाई-बहनों ने भाग लिया और परमात्मा शिव के ज्ञान से अपने जीवन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 23 Feb 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on
जीवन को नई दिशा देने का संकल्प

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भगवानपुर सेवा केंद्र भवानीनगर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के निर्देशन में रविवार को शिवरात्रि महोत्सव संपन्न हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों भाई-बहनों ने भाग लिया और परमात्मा शिव के दिव्य ज्ञान से अपने जीवन को नई दिशा देने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बीके सीता ने कहा कि आध्यात्मिकता ही सफलता की कुंजी है। भगवानपुर केंद्र की संचालिका बीके मीरा ने सभी को राजयोग की अनुभूति कराई और बताया कि योग से हम अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को संतुलित कर सकते हैं। यह हमें आत्मबल प्रदान करता है और हमारी सोच को श्रेष्ठता की ओर ले जाता है। बीके लक्ष्मी ने भी राजयोग के महत्व को विस्तार से समझाते हुए कहा कि यह आत्मा और परमात्मा के मिलन का दिव्य मार्ग है, जिससे हम अपने हर कार्य में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

मौके पर पूर्व सैनिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, मृत्युंजय कुमार, धीरज कुमार, रामशंकर भाई, बीके रामशंकर, बीके शिवकुमार, बीके संजय, बीके मुकेश, बीके पुष्पा, नीलम, वंदना आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें