Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsShivam Murder in Police Custody Demands for High-Level Investigation and Justice

घटना की उच्चस्तरीय जांच हो : दीपांकर

कांटी में भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने शिवम के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस हिरासत में शिवम की हत्या को शर्मनाक बताया और उच्चस्तरीय जांच की मांग की। पंचायत मंत्री केदार गुप्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 9 Feb 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
घटना की उच्चस्तरीय जांच हो : दीपांकर

कांटी। भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य शनिवार को कलवारी पहुंचे। शिवम के परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पुलिस हिरासत में जिस तरह शिवम की हत्या हुई है, वह शर्मनाक है। मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। इस मौके पर पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा मौजूद थे। इधर, जनसुराज के नेता अनय राज ने परिजनों से मुलाकात की। मंत्री ने परिजनों को दी सांत्वना 

कांटी।   पंचायतीराज मंत्री केदार गुप्ता व पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, भाजपा पश्चिमी जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी शिवम के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। मंत्री ने कहा कि घटना अशोभनीय है। उन्होंने परिजनों को हरसंभव आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया। इधर, लोक चेतना दल के नेता सतीश कुमार, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के ई. आशुतोष कुमार ने परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई व मुआवजे की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें