Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsScholarships for Lateral Entry Students in Engineering Colleges

इंजीनियरिंग कॉलेज में लैटरल दाखिले वाले छात्रों को मिलेगा वजीफा

एमआईटी समेत देश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में लैटरल एंट्री से दाखिला लेने वाले छात्रों को वजीफा मिलेगा। एआईसीटीई ने यशस्वी छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। 5200 छात्रों का चयन होगा, जिसमें 50 हजार रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 4 Feb 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
इंजीनियरिंग कॉलेज में लैटरल दाखिले वाले छात्रों को मिलेगा वजीफा

मुजफ्फरपर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी समेत देश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में लैटरल एंट्री से दाखिला लेने वाले छात्रों को अब वजीफा दिया जायेगा। एआईसीटीई (अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद) ने लैटरल एंट्री से दाखिला लेने वालों के लिए यशस्वी छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। एआईसीटीई ने पहली बार इसका प्रावधान बनाया है। इसको लेकर सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों को पत्र भी भेज दिया गया है। लैटरल इंट्री का मतलब सीधे सेकेंड ईयर में दाखिला होता है। एमआईटी के शिक्षकों ने बताया कि पॉलिटेक्निक पास छात्रों का लैटरल एंट्री से दाखिला लिया जाता है। इसबार 50 से अधिक छात्रों का दाखिला लैटरल इंट्री से हुआ है।

छात्रवृत्ति के लिए पूरे देश में 5200 छात्रों का होगा चयन

छात्रवृत्ति के लिए पूरे देश में 5200 छात्रों का चयन किया जायेगा। चयन का मानक एआईसीटीई जल्द ही सभी कॉलेजों को भेजेगा। छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों को 15 फरवरी तक आवेदन करना है। बीटेक के छात्रों के अलावा डिप्लोमा कर रहे छात्रों को भी यह स्कॉलरशिप दी जायेगी। 2593 बीटेक और 2607 डिप्लोमा के छात्रों का चयन स्कॉलरशिप के लिए किया जायेगा। चयनित डिग्री के छात्रों को चार साल तक 50 हजार रुपये और डिप्लोमा के छात्रों को 30 हजार रुपये तीन साल तक दिये जाएंगे।

आठ लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए परिवार की आय

एआईसीटीई के अनुसार इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए आवेदक छात्र या छात्रा के परिवार की सालाना आय आठ लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन करने वाले छात्रों को आवेदन के समय ही आय प्रमाणपत्र के दस्तावेज जमा करने होंगे। स्कॉलरशिप के लिए छात्र को एआईसीटीई के स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसके बाद आवेदन का सत्यापन किया जायेगा।

बीबीए-बीसीए की छात्राओं को मिलेगी सरस्वती छात्रवृत्ति

एआईसीटीई बीटेक के साथ बीसीए और बीबीए करने वाली छात्राओं को भी छात्रवृत्ति देने जा रही है। इस छात्रवृत्ति का नाम सरस्वती छात्रवृत्ति रखा गया है। इसमें एआईसीटीई से अनुमोदित कॉलेजों में बीसीए या बीबीए में छात्रा का दाखिल होना चाहिए। छात्रवृत्ति के लिए प्रथम वर्ष की छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। छात्राओं को 25 हजार रुपये सालाना छात्रवृत्ति के तहत दिये जाएंगे। छात्राओं को उनके खाते में छात्रवृत्ति की राशि भेजी जाएगी। वोकेशनल की छात्राओं को अबतक स्कॉलरशिप नहीं मिलती थी। एआईसीटीई की इस योजना से बीआरएबीयू की छात्राओं को भी फायदा होगा। पिछले दिनों एआईसीटीई ने बीसीए और बीबीए कोर्स को काउंसिल से मान्यता लेने का निर्देश दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें