Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSafety Audit Conducted on Muzaffarpur-Bettiah Route by Railway Officials

पीसीएसओ ने मुजफ्फरपुर-बेतिया रेलखंड का किया सेफ्टी ऑडिट

मुजफ्फरपुर-बेतिया रूट पर रेलवे सुरक्षा का ऑडिट किया गया। इसमें समस्तीपुर मंडल के डीआरएम और सुरक्षा टीम ने रेलवे क्रॉसिंग का निरीक्षण किया। तापमान मानक के भीतर पाया गया। गर्मी के दौरान रेलवे लाइन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 26 April 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
पीसीएसओ ने मुजफ्फरपुर-बेतिया रेलखंड का किया सेफ्टी ऑडिट

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा अफसर प्रभात कुमार ने शनिवार को मुजफ्फरपुर-बेतिया रूट का सेफ्टी ऑडिट किया। इस दौरान समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम और अन्य पदाधिकारियों के साथ पूमरे की सेफ्टी टीम भी मौजूद थी।

ऑडिट के दौरान इस रूट की दर्जनभर रेलवे क्रॉसिंग पर रूककर सेफ्टी की पड़ताल की गयी। गेटमैन से भी सेफ्टी को लेकर पूछताछ की गई। प्वाइंटमैन से रेलवे ट्रक के तापमान की भी जांच करायी। तापमान मानक के अंदर ही पाया गया। मालूम हो कि, गर्मी के दौरान रेलवे लाइन के टूटने और क्रैक होने की आशंका अधिक होती है। जिसे लेकर सेफ्टी ऑडिट की जाती है। इसकी रिपोर्ट पूमरे के जीएम छत्रसाल सिंह को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट में मिलने वाली गड़बड़ियों को अविलंब दूर किया जा सकेगा।

सेफ्टी टीम के साथ पीसीएसओ प्रभात कुमार और समस्तीपुर डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कपरपुरा और महवल स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान ऑपरेटिंग के साथ सेफ्टी उपकरण के संबंध में अधिकारियों ने जानकारी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें