औराई में बागमती पुनर्वास संघर्ष मोर्चा ने किया प्रदर्शन
औराई में बागमती पुनर्वास संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। मोर्चा के संयोजक मनोज कुमार यादव ने बताया कि मथुरापुर बुजुर्ग में बागमती के बांध के लिए अधिग्रहित जमीन का 20%...
औराई, एसं। बागमती तटबंध पर शुक्रवार को बागमती पुनर्वास संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। मोर्चा के संयोजक मनोज कुमार यादव ने कहा कि औराई के मथुरापुर बुजुर्ग में बागमती के बाएं बांध के निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन का 20% का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। इस गांव के विस्थापितों के मकान मय सहन का भुगतान लंबित है। 15 वर्ष बीत जाने के बावजूद मथुरापुर बुजुर्ग चादर नंबर 1 के विस्थापितों के मकान मय सहन का भुगतान शुरू नहीं हुआ है, जबकि इसके पूर्व के गांव और बाद वाले गांव के लोगों का भुगतान हो गया है। जमीन भवन निर्माण सामग्री और मजदूरी तथा अन्य सामान की कीमत में काफी वृद्धि हो चुकी है। सरकार विस्थापितों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है। लोग मुआवजा, पुनर्वास और जीविका के लिए संघर्ष को तेज करेंगे। विस्थापित शत्रुघ्न पासवान ने कहा कि अब तक भुगतान नहीं हुआ है। सरकार फिर से सड़क निर्माण के नाम पर उजाड़ने की कोशिश कर रही है।
इस मौके पर रणवीर कुमार, राजेश राय, रेणु कुमारी, शत्रुघ्न पासवान, कपिल शर्मा, बीना देवी, सुगिया देवी, रामप्रसाद सहनी, हरिलाल सहनी, जगदीश सहनी, उमेश राय, राम बलम राय, दिलीप राय, राजकिशोर राय, प्रवीण राय, हरेश राय, शत्रुघ्न राय, रामदेव पासवान, योगेंद्र दास, शोभित दास, रामप्रताप दास, कामेश्वर दास, अकली देवी, शनिचर राय, बब्बू सहनी, अनुभूति, प्रेमशिला देवी, लाल पासवान, भिखारी सहनी, सत्तन पासवान, सुनीता देवी, वृंद राय, प्रमोद राय, राजू राय, किरण देवी, शकुंती देवी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।