Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsProtests Erupt in Madwan Over Allegations of Wrong Mutation by CO

मड़वन सीओ के खिलाफ दूसरे दिन भी अंचल कार्यालय पर हंगामा

मड़वन में दर्जनों रैयतों ने गलत म्युटेशन और अन्य आरोपों को लेकर सीओ के कार्यालय के बाहर हंगामा किया। इस दौरान प्रखंड सह अंचल कार्यालय में अफरातफरी मच गई। सीओ ने पुलिस को सूचना दी और आक्रोशित लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 4 March 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
मड़वन सीओ के खिलाफ दूसरे दिन भी अंचल कार्यालय पर हंगामा

मड़वन। एक संवाददाता प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से पहुंचे दर्जनों रैयतों व उनके समर्थकों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी मड़वन सीओ पर गलत म्युटेशन व अन्य आरोप लगाते हुए कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया। इस कारण प्रखंड सह अंचल कार्यालय में अफरातफरी मची रही। हंगामे के दौरान सीओ अंदर वीसी में बैठे रहे। उन्होंने इसकी सूचना करजा पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा शांत कराया। हालांकि, दर्जनों की संख्या में लोग अंचल कार्यालय के में गेट पर जमे रहे और सीओ भी देर शाम तक अंचल कार्यालय में ही रुके रहे।

सुबह प्रखंड की भटौना, जियन, रक्सा व बगही से दर्जनों की संख्या में महिला-पुरुष अंचल कार्यालय पहुंचे। भटौना पंचायत के मुखिया शिवपूजन सहनी ने बताया कि आरिजपुर का वाद संख्या-2952 में सीओ द्वारा दखल कब्जा होने के बावजूद दाखिल-खारिज नहीं किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री से भी शिकायत की थी। मंत्री द्वारा डीएम को जांच के लिए अग्रसारित किया है। इधर, बगाही के पुण्यदेव राय, फूलमती देवी, राजमंगल राय समेत दर्जनों ने भी यही आरोप लगाया। इधर, सीओ मुकेश कुमार ने आरोप से इनकार करते हुए शिवपूजन सहनी के मामले में बताया कि मुखिया द्वारा तत्काल दाखिल-खारिज का दवाब बनाया जा रहा था। इनका मामला सुनवाई पर रखा गया है। वहीं, अन्य लोगों द्वारा लगाए गए आरोप भी निराधार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें