रैली में मुजफ्फरपुर की होगी ऐतिहासिक भागीदारी : पूर्व मंत्री
मुजफ्फरपुर में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक हुई, जिसमें आगामी 3 मई को पटना में होने वाली रैली की तैयारी की गई। पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने कहा कि मुजफ्फरपुर से अति पिछड़ा समाज की भागीदारी ऐतिहासिक...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पटना में तीन मई को होने वाली अति पिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ रैली की तैयारी को लेकर भगवानपुर चौक स्थित पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी के निजी कार्यालय सभागार में रविवार को राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार साहनी ने की। बैठक के बाद पूर्व मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर से अति पिछड़ा समाज की भागीदारी प्रस्तावित रैली में ऐतिहासिक होगी। जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि रैली के माध्यम से सरकार के खिलाफ अति पिछड़ा समाज का शंखनाद होगा। मौके पर बाली सहनी, अनिल कुमार महतो, दीपक ठाकुर, रेणु सहनी, मुन्नी देवी, जितेंद्र किशोर, रेणु देवी, मनोहर प्रसाद गुप्ता, रामचंद्र सहनी, अजय साह, रामचंद्र दास, अर्जुन सहनी, प्रभु साहनी, मनोज चौरसिया, सरिता देवी, मो. आलम, शिवजी साहनी, राहुल यादव, मो. जावेद आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।