कचहरी परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान
मुजफ्फरपुर में नगर थाने की पुलिस ने कचहरी परिसर में सुरक्षा के लिए तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध युवकों से पूछताछ की गई और उन्हें नाम-पते का सत्यापन के बाद छोड़ा गया। पुलिस ने बताया कि कोर्ट...

मुजफ्फरपुर, प्रसं.। नगर थाने की पुलिस ने बुधवार को कचहरी परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर लगे वाहनों की जांच की गई। दो दर्जन से अधिक संदिग्ध युवकों को कोर्ट परिसर के घूमते पकड़ा गया। उनसे कचहरी में आने के उद्देश्य के संबंध में पूछताछ की गई। नाम-पते का सत्यापन करने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ा। नगर थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि कोर्ट परिसर से लगातार बाइक चोरी की शिकायत मिल रही थी। कोर्ट में पेशी के लिए आने वाले कुख्यातों से उनके गिरोह के शातिरों के कचहरी में मिलने की भी गोपनीय सूचना मिल रही थी।
कोर्ट हाजत के पास मुलाकातियों की भीड़ उमड़ती है। इसलिए बेवजह कचहरी में आने वालों को चिह्नित करने के लिए अभियान चलाया गया। बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।