Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPolice Arrests Gang Leader Harsh Raj in Muzaffarpur Drug and Extortion Charges

मिठनपुरा में सक्रिय प्रोटेक्शन गैंग का सरगना हर्ष गिरफ्तार, स्मैक जब्त

मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा इलाके में पुलिस ने प्रोटेक्शन गैंग के सरगना हर्ष राज को गिरफ्तार किया है। हर्ष और उसके साथी लूट और मारपीट की कई वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने हर्ष से 11.89 ग्राम स्मैक भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 24 Feb 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
मिठनपुरा में सक्रिय प्रोटेक्शन गैंग का सरगना हर्ष गिरफ्तार, स्मैक जब्त

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मिठनपुरा इलाके के सोगरा स्टेट गली में छापेमारी कर पुलिस ने प्रोटेक्शन गैंग के सरगना महाराजी पोखर मोहल्ला निवासी हर्ष राज को गिरफ्तार किया है। वह अपने गैंग के पांच साथियों के साथ शनिवार की रात तीन कोठिया में वारदात को अंजाम देने पहुंचा था। स्थानीय लोगों ने संदिग्ध गतिविधि देखकर पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर मिठनपुरा थानेदार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की तो इसके चार साथी फरार हो गए, जबकि हर्ष पकड़ा गया। शातिरों को खदेड़कर पकड़ने में मिठनपुरा थानेदार राम इकबाल प्रसाद पक्की सड़क पर गिर गए। उन्हें चोट भी आई है।

एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी ने बताया कि गिरफ्तार हर्ष के पास से 11.89 ग्राम स्मैक जब्त मिला। पूछताछ में उसने अपने गैंग के एक दर्जन से अधिक साथियों का नाम बताया है। चिह्नित हुए प्रोटेक्शन गैंग की उन छात्रों से पहचान कराई जाएगी, जिनके साथ मारपीट की घटना हुई है। हर्ष के मोबाइल से पुलिस को दर्जनों छात्रों के नाम मिले हैं, जिससे प्रोटेक्शन मनी लेकर उसके पक्ष में हर्ष का गिरोह मारपीट करता था। पुलिस चिह्नित छात्रों से हर सप्ताह थाने पर हाजिरी भी लगवाएगी।

बताया कि हर्ष इलाके में लूट-छिनतई, रंगदारी, फायरिंग और प्रोटेक्शन मनी के लिए स्कूली छात्रों को घेरकर बेरहमी से मारपीट करने के आधा दर्जन मामलों में आरोपित रहा है। अफरोज खत्री की हत्या के बाद वह गैंग का सरगना बन गया था। बीते दिनों तीन कोठिया में आठवीं और 10वीं के छात्र भाइयों को प्रोटेक्शन गैंग ने बेरहमी से पीटा था। इससे पहले भी कई बार प्रोटेक्शन मनी के लिए मिठनपुरा इलाके में हर्ष और उसके गैंग के गुर्गे मारपीट कर चुके हैं। कई मामलों में तो थाने में पीड़ित ने एफआईआर भी नहीं कराई है।

एसडीपीओ टाउन वन ने बताया कि हर्ष प्रोटेक्शन गैंग चलाने के साथ मादक पदार्थ का भी धंधा करता है। बीते साल दो सितंबर को एक एजेंसी से काम कर लौट रहे ब्रह्मण टोली के विकास कुमार को घेरकर हर्ष व उसके साथियों ने हथियार के बल पर पांच हजार रुपये लूट लिया था। विकास के साथ मारपीट भी की गई थी। इस मामले में हर्ष वांटेड था। इसके गैंग में शामिल छोटू कुमार, मो. अलताफ उर्फ लड्डू, राजा कुमार, अंकित कुमार, अभिषेक, गोल्डी आदि एक दर्जन शातिर चिह्नित किए गए हैं।

जुलूस में विवाद के बाद तीन कोठिया में की थी फायरिंग :

तीन साल पहले तीन मार्च 2022 महाशिवरात्रि जुलूस में बाइक से साइड लेने को लेकर रामबाग मोहल्ला के युवकों से विवाद हुआ था। इसके बाद हर्ष और उसके साथियों ने तीन कोठिया में पिस्टल से फायरिंग कर रामबाग के युवकों को खदेड़ा था। इसकी एफआईआर मिठनपुरा के तत्कालीन एएसआई अशोक कुमार के बयान पर थाने में की गई थी। घटनास्थल से पुलिस ने पिस्टल की गोली का खोखा भी जब्त किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें