Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNew Daily Train from Muzaffarpur to Bhagalpur Soon

बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का भागलपुर तक होगा विस्तार

मुजफ्फरपुर से भागलपुर जाने के लिए जल्द ही एक और नियमित ट्रेन शुरू होगी। बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस को भागलपुर तक विस्तारित करने की तैयारी की जा रही है। रेलवे बोर्ड को फिजिबिलिटी रिपोर्ट भेजी गई है और अनुमति...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 23 Feb 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का भागलपुर तक होगा विस्तार

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर से भागलपुर जाने के लिए जल्द ही एक और नियमित ट्रेन की सौगात मिलेगी। मालदा मंडल ने इसकी कवायद शुरू की है। मुजफ्फरपुर के रास्ते चलने वाली बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस को भागलपुर से चलाने की तैयारी है। दरअसल, इस ट्रेन को भागलपुर तक विस्तारित करने को लेकर मालदा मंडल की ओर से रेलवे बोर्ड को फिजिबिलिटी रिपोर्ट भेजी गई है।

रेलवे बोर्ड को भेजे गए पत्र के अनुसार, 15203/04 लखनऊ-बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर के रास्ते भागलपुर तक विस्तारित करना है। मालदा मंडल ट्रेन के परिचालन को लेकर तैयार है। बस लखनऊ मंडल से अनुमति का इंतजार है। इसके बाद ट्रेन की समय सारणी जारी होगी और परिचालन शुरू हो जाएगा।

रेलवे के सूत्रों के मुताबिक मार्च के अंत तक इस ट्रेन के परिचालन की अनुमति मिलने की उम्मीद है। ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन होगा। यह ट्रेन बस्ती, गोरखपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, किउल होते हुए भागलपुर के बीच होगी। मालदा के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रेन को मंजूरी देने का काम दूसरे जोन से होना है। मंजूरी मिलते ही यहां से परिचालन के लिए मालदा मंडल तैयार है।

लखनऊ-भागलपुर के बीच होगी पहली दैनिक ट्रेन :

बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस के भागलपुर तक विस्तारित होने से मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, भागलपुर-बांका मुंगेर के लोगों को फायदा होगा। बताया जाता है कि लखनऊ से भागलपुर के बीच चलने वाली यह पहली दैनिक ट्रेन होगी। मुजफ्फरपुर से सिर्फ एक इंटरसिटी एक्सप्रेस का नियमित परिचालन भागलपुर के लिए हो रहा है। इसका परिचालन शुरू होने से मुजफ्फरपुर से भागलपुर के लिए यह दूसरी नियमित ट्रेन होगी। इसके अलावा एक साप्ताहिक ट्रेन गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल का परिचालन होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें