कला सम्मान समारोह में कलाकारों ने प्रस्तुति से बांधा समा
मुजफ्फरपुर में एनबीआई कला सम्मान 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विधाओं के कलाकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कथक, शास्त्रीय नृत्य और संगीत की प्रस्तुति दी गई। जिला कला संस्कृति...

मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता रामेश्वर सिंह महाविद्यालय में रविवार को एनबीआई कला सम्मान 2025 का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न विधाओं के कलाकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कवियित्री हेमा सिंह के सरस्वती वंदना से हुई। कटिहार से आए राहुल कुमार ने कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। विकास पासवान ने कथक और समस्तीपुर से आए कलाकार लक्ष्मण कुमार ने शास्त्रीय नृत्य पेश किया। वरीय शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण शाह ने सुगम संगीत की प्रस्तुति दी। शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति आयुष्मान कुमार व आर्यन कुमार ने दी।
इस दौरान जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय कलाकारों को सशक्त मंच प्रदान करने में एनबीआई की महत्वपूर्ण भूमिका है। डॉ. अरुण साह ने कलाकारों की छुपी हुई प्रतिभा को उभारने के लिए संस्था के क्रियाकलाप को सराहा। साहित्यकार अरविंद कुमार, गोपाल फलक ने कहा कि समारोह में विभिन्न विधाओं के सिद्धहस्त कलाकारों को देखकर साबित हो रहा है कि मुजफ्फरपुर कला संस्कृति की साहित्यिक राजधानी है। साहित्यकार डॉ. संजय पंकज ने युवाओं को इस तरह का मंच प्रदान करने के लिए एनबीआई की प्रशंसा की। डॉ. विजयेश, डॉ. शारदानंद साहनी ने कलाकारों की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। वहीं, रामेश्वर सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों को कला से जुड़ने का मौका मिलेगा। इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इनमें क्रमशः चार समूहों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को राशि सहित पुरस्कार दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।