Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNational Lok Adalat Preparations Judicial Officers Review Cases in Muzaffarpur

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर न्यायिक अधिकारियों ने की बैठक

मुजफ्फरपुर में आगामी 8 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के तहत न्यायिक अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में सुलहनीय अपराधिक वादों की न्यायालयवार समीक्षा की गई और अधिक से अधिक मामलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 25 Feb 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर न्यायिक अधिकारियों ने की बैठक

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आगामी आठ मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर मंगलवार को न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में न्यायिक अधिकारियों ने बैठक की। इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गोपाल प्रसाद गुप्ता उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों के समक्ष सुलहनीय अपराधिक वादों में निर्गत नोटिसों की न्यायालयवार समीक्षा की।

न्यायिक पदाधिकारियों ने अपने-अपने न्यायालयों से निर्गत नोटिसों के बारे में बताया। साथ ही निपटारे के लिए चिह्नित वादों पर चर्चा की। सभी न्यायिक पदाधिकारियों को सुलहनीय प्रकृति के अधिक-से-अधिक मामलों को सुलह कराने के लिए कहा गया। साथ ही न्यायिक पदाधिकारियों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए नोटिस का तामिला ससमय कराने को कहा। न्यायिक पदाधिकारियों को बताया गया चिह्नित वादों के संदर्भ में तिथि निर्धारित कर पक्षकारों को बुलवाया जाए और उनसे प्री-सिटिंग कर उन्हें समझा कर मामले का निष्पादन कराया जाए। वैसे वाद जिसमें पूर्व से ही सुलहनामा लगाया जा चुका है को शीघ्र निष्पादित कराएं। बैठक में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राज कपूर, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम (पश्चिमी) मृत्युंजय कुमार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें